रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल 2024 (IPL) के बाद संन्यास ले लेंगे। इसके अलावा वो इंटरनेशनल क्रिकेट को भी जल्द ही अलविदा कह सकते हैं। खबरों के मुताबिक दिनेश कार्तिक अपना फोकस कमेंट्री और तमिलनाडु के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने पर लगाना चाहते हैं।
दिनेश कार्तिक ने अपने 13 साल के आईपीएल करियर में कई फ्रेंचाइज के लिए खेला है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ की थी औऱ उसके बाद 2011 में पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा बने। 2012 में वो मुंबई इंडियंस में चले गए और उसके दो साल बाद एक बार फिर दिल्ली की टीम में वापसी की।
आईपीएल 2015 में दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा बने। वहां पर दो साल रहने के बाद 2017 में वो नई टीम गुजरात लायंस में चले गए। इसके बाद 2018 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें खरीदा। दिनेश कार्तिक को केकेआर का कप्तान बनाया गया और उनकी कप्तानी में टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया। हालांकि 2020 के आईपीएल सीजन में कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ दी। इसके बाद वो आरसीबी का हिस्सा बने और अब उनके लिए ही खेल रहे हैं।
दिनेश कार्तिक IPL 2024 के बाद लेंगे संन्यास
वहीं अब खबरें आ रही हैं कि कार्तिक अब आईपीएल से संन्यास ले लेंगे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2024 का सीजन कार्तिक के करियर का आखिरी सीजन होगा और इसके बाद वो अलविदा कह देंगे। इसके अलावा दिनेश कार्तिक अपने इंटरनेशनल करियर को लेकर भी जल्द ही फैसला ले सकते हैं।
आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने अभी तक आईपीएल में कुल 240 मैच खेले हैं और इस दौरान 4516 रन बनाए हैं। निचले क्रम में खेलने की वजह से उन्हें काफी कम गेंदें खेलने को मिलती हैं।