RCB के दिग्गज ने पत्नी के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, फैन ने की खास रिक्वेस्ट; जानें पूरा मामला 

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी की तस्वीर (photo credit: instagram/dk00019)

Fan's special request to Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहते हुए संन्यास का ऐलान किया था लेकिन फिर उन्होंने अपने फैसले को बदला और SA20 में अगले साल खेलते नजर आएंगे। उन्हें लीग में पार्ल रॉयल्स ने अपना हिस्सा बनाया है। हाल ही में आईपीएल के मेगा ऑक्शन से कुछ समय पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें अपना बल्लेबाजी कोच और मेंटर नियुक्त किया। कार्तिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं।

इस बीच जब कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ वेकेशन के दौरान की तस्वीर शेयर की तो एक फैन ने कमेंट करते हुए उनसे आईपीएल से जुड़ी खास रिक्वेस्ट कर ली।

दिनेश कार्तिक से फैन ने कही खास बात

दिनेश कार्तिक ने मंगलवार सुबह इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की, जिसमें से वह पहली तस्वीर में अपनी वाइफ दीपिका पल्लीकल के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि कार्तिक ने दूसरी शादी दीपिका से की थी और उनकी पहली पत्नी निकिता बंजारा से की थीं। सेकेंड वाइफ होने के बाद भी कार्तिक अपनी वाइफ के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और उन्हें बहुत प्यार करते हैं। यह बात उन्होंने अपने कई इंटरव्यू में भी कही है कि वह अपनी वाइफ दीपिका के साथ दोस्त वाला बॉन्ड शेयर करते हैं।

दिनेश कार्तिक ने अपनी इंस्टाग्राम के कैप्शन ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा Much needed family time। फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। इस बीच एक फैन ने कार्तिक की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि गुजराट टाइटंस में जैसे नेहरा जी खड़े रहते हैं वैसे आप भी पूरे मैच में आरसीबी के साथ रहना।

दिनेश कार्तिक की पोस्ट पर फैन ने कमेंट कही खास बात (photo credit: instagram/dk00019)
दिनेश कार्तिक की पोस्ट पर फैन ने कमेंट कही खास बात (photo credit: instagram/dk00019)

गौरतलब है कि साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद दिनेश कार्तिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला था लेकिन वह आईपीएल में खेल रहे थे। हालांकि, आइपीएल 2024 उनके करियर का आखिरी भारतीय टूर्नामेंट रहा। कार्तिक की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 3.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications