अगर मैं सेलेक्टर होता तो दिनेश कार्तिक को जरूर टी20 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट करता, पूर्व दिग्गज का बयान

Nitesh
दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को टी20 वर्ल्ड कप टीम (T20 World Cup) में शामिल करने की बात कही है। गावस्कर के मुताबिक कार्तिक जिस तरह के फॉर्म में हैं उसे देखते हुए उन्हें जरूर वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर वो सेलेक्टर होते तो निश्चित तौर पर दिनेश कार्तिक का चयन इंडियन टीम में करते।

दिनेश कार्तिक ने इस आईपीएल सीजन आरसीबी के लिए एक जबरदस्त फिनिशर की भूमिका निभाई है। कई मैचों में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से उन्होंने टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अभी तक 12 मैचों में 200 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट और 68.50 के औसत से 274 रन बनाए हैं। सबसे खास बात ये है कि इन 12 पारियों के दौरान वो 8 बार नॉट आउट रहे हैं। यही वजह है कि हर कोई उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका देने की बात कह रहा है।

दिनेश कार्तिक को मिले वर्ल्ड कप टीम में मौका - सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर का भी मानना है कि कार्तिक को इस बड़े स्टेज पर खेलने का मौका मिलना चाहिए। स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान मैंने दिनेश कार्तिक के साथ कमेंट्री की थी। जब हम क्वांरटीन में थे तो काफी वक्त साथ गुजारा था। तभी से ही मुझे पता है कि दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप 2021 और 2022 में खेलने के लिए कितने दृढ़ थे। उन्हें पिछले साल सेलेक्ट नहीं किया गया था लेकिन जिस तरह का परफॉर्मेंस उनका इस आईपीएल में रहा है, अगर मैं सेलेक्टर होता तो फिर जरूर उनका टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन करता।"

गावस्कर ने आगे कहा "लोग कहते हैं कि फॉर्म टेंपरेरी होता है और क्लास परमानेंट होता है। लेकिन अगर कोई क्लास प्लेयर बेहतरीन फॉर्म में हो तो उसे जरुर पिक करना चाहिए।"

Quick Links

Edited by Nitesh