विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट आज जिस मुकाम पर है उसके पीछे 2007 टी20 वर्ल्ड कप में मिली जीत का सबसे बड़ा योगदान है। कार्तिक ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले का भी जिक्र किया।
आईसीसी ने मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया। दिनेश कार्तिक और डैरेन सैमी ने इस दौरान टी20 वर्ल्ड कप में अपने अनुभव के बारे में बताया। कार्तिक से 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में उनके अनुभव के बारे में पूछा गया। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,
वो हमारे लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला साल रहा। वेस्टइंडीज में हमें वनडे वर्ल्ड कप में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद जब टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ तो चीजें बदलनी शुरू हुईं। भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वो बेहतरीन समय था। पूरी दुनिया टी20 वर्ल्ड कप को देख रही थी।
भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर दिनेश कार्तिक का बयान
दिनेश कार्तिक ने आगे भारत और पाकिस्तान के बीच हुए फाइनल मैच को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा,
2007 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान लीग स्टेज में हमने पाकिस्तान को हराया और फाइनल में एक बार फिर उनसे हमारा मुकाबला था। जब आप पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच खेलते हैं तो वो काफी स्पेशल होता है। वो मेरे लिए काफी जबरदस्त टूर्नामेंट रहा। मुझे लगता है कि इंडियन क्रिकेट आज जिस मुकाम पर है उसके पीछे इस वर्ल्ड कप में मिली जीत सबसे अहम वजह है।
वहीं दिनेश कार्तिक ने इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाए।
मैं ये नहीं बताने जा रहा कि कौन सी टीम वर्ल्ड कप जीतेगी लेकिन मैं चाहता हूं कि फाइनल मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच हो। इंडिया के बाद मेरी सेकेंड फेवरिट टीम वेस्टइंडीज है