ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की धुआंधार पारी गई बेकार, दिनेश कार्तिक की टीम ने दर्ज की जबरदस्त जीत

India ICC Men
दिनेश कार्तिक लीजेंड्स लीग का हिस्सा हैं

Dinesh Karthik's team won second consecutive match LLC 2024: लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2024 के पांचवें मैच में दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली साउदर्न सुपर स्टार्स ने इयान बेल के नेतृत्व वाली इंडिया कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए इंडिया कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 171/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में साउदर्न सुपर स्टार्स की टीम ने 19.1 ओवर में 174/6 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत से साउदर्न सुपर स्टार्स के 2 मैच में 4 अंक हो गए हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है, जबकि इंडिया कैपिटल्स 2 मैच में 1 जीत और 1 हार के बाद 2 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही और चौथे ही ओवर में 14 के स्कोर पर फैज फजल के रूप में टीम को पहला झटका लग गया। फजल ने 11 गेंद पर 9 रन बनाए। ड्वेन स्मिथ ने कुछ अच्छे शॉट खेले और आउट होने से पहले 33 गेंद पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। नमन ओझा के बल्ले से 21 गेंद पर 16 रन आए। यहां से बेन डंक और एश्ले नर्स की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली। इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। डंक ने 29 गेंद पर 61 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे। वहीं नर्स 24 गेंद पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद रहे। साउदर्न सुपर स्टार्स की तरफ से जेसल कारिया ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

दिनेश कार्तिक के फ्लॉप होने के बावजूद टीम को मिली जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउदर्न सुपर स्टार्स को मार्टिन गप्टिल और श्रीवत्स गोस्वामी ने 41 रन की शुरुआत दिलाई। गोस्वामी ने 17 गेंद पर 17 रन बनाए। हालांकि, उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए पार्थिव पटेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। गप्टिल ने 28 गेंद पर 36 रन की पारी खेली, जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल रहे। कप्तान दिनेश कार्तिक का बल्ला फिर नहीं चला और वह सिर्फ 5 रन ही बना पाए। पवन नेगी ने अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने 26 गेंद पर 38 रन बनाए। आखिरी में चिराग गांधी और जेसल कारिया की जोड़ी ने अपनी टीम को मैच जिता दिया। चिराग 21 गेंद पर 38 और जेसल 18 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। इंडिया कैपिटल्स की तरफ से राहुल शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now