शिखर धवन का अर्धशतक गया बेकार, CSK के पूर्व खिलाड़ी ने गेंद से बरपाया कहर

शिखर धवन और दिनेश कार्तिक की टीम के बीच मुकाबला खेला गया (Photo Credit: Instagram/mattkfloyd, shikhardofficial)
शिखर धवन और दिनेश कार्तिक की टीम के बीच मुकाबला खेला गया (Photo Credit: Instagram/mattkfloyd, shikhardofficial)

Shikhar Dhawan fifty goes in vain LLC 2024: लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के चौथे मैच में दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली साउदर्न सुपर स्टार्स ने शिखर धवन के नेतृत्व वाली गुजरात ग्रेट्स को 26 रन से हराकर जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया। पहले खेलते हुए साउदर्न सुपर स्टार्स की टीम ने 20 ओवर में 144/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गुजरात ग्रेट्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 118/9 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह गुजरात ग्रेट्स को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। साउदर्न सुपर स्टार्स के चतुरंगा डी सिल्वा (28 गेंद 53) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउदर्न सुपर स्टार्स की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और टीम ने चौथे ही ओवर में 29 के स्कोर पर पार्थिव पटेल के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। पार्थिव ने 4 रन बनाए। मार्टिन गप्टिल ने 27 गेंद पर 22 रन की पारी खेली। केदार जाधव सिर्फ 1 रन बना पाए लेकिन हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 12 गेंद पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन का योगदान दिया। पवन नेगी का बल्ला भी नहीं चला और वह 2 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान दिनेश कार्तिक ने 19 गेंद पर 18 रन की पारी खेली। आखिरी के ओवर्स में चतुरंगा डी सिल्वा की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली और उन्होंने 28 गेंद पर छह चौके व दो छक्के लगाकर नाबाद 53 रन बनाए। इस तरह टीम के अच्छा स्कोर बनाने में सफल रही। गुजरात ग्रेट्स की तरफ से मनन शर्मा ने छह विकेट लिए।

शिखर धवन को नहीं मिला किसी का साथ

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ग्रेट्स को कप्तान शिखर धवन ने मोर्ने वान विक के साथ मिलकर 63 रन की शुरुआत दिलाई। वान विक ने 19 गेंद पर 15 रन बनाए और आठवें ओवर में आउट हुए। यहां से विकेटों की झड़ी सी लग गई और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते गए। शिखर ने 48 गेंद पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली। उनके अलावा मनन शर्मा ने 10 रन बनाए। इस तरह सिर्फ तीन बल्लेबाज ही डबल डिजिट के स्कोर तक पहुंच पाए। साउदर्न सुपर स्टार्स की तरफ से पवन नेगी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications