संन्यास के बाद पहली बार मैदान में उतरे शिखर धवन, बनाए इतने रन; सुरेश रैना की तूफानी पारी

शिखर धवन और सुरेश रैना (Photo Credit - @llct20)
शिखर धवन और सुरेश रैना (Photo Credit - @llct20)

Shikhar Dhawan Team Won The Match In Legends League Cricket : लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का तीसरा मुकाबला सुरेश रैना की कप्तानी वाली तोयम हैदराबाद और शिखर धवन की कप्तानी वाली गुजरात ग्रेट्स के बीच खेला गया। इस दौरान गुजरात की टीम ने हैदराबाद को 8 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तोयम हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। कप्तान सुरेश रैना ने तूफानी पारी खेली। हालांकि जवाब में गुजरात ने इस टार्गेट को 19.3 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मोर्ने वैन विक ने शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी।

सुरेश रैना ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। चैडविक वाल्टन 17 और जॉर्ज वर्कर सिर्फ 13 रन ही बना सके। शॉन मार्श भी 3 गेंद पर सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद निचले क्रम में कप्तान सुरेश रैना ने पारी को संभाला। उन्होंने 27 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनके अलावा गुरकीरत सिंह ने भी 19 गेंद पर 26 रन बनाए। जबकि पीटर ट्रेगो 25 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे।

शिखर धवन ने 21 रनों का दिया योगदान

टार्गेट का पीछा करने उतरी गुजरात ग्रेट्स की शुरुआत काफी शानदार रही। मोर्ने वैन विक और कप्तान शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 83 रनों की शानदार साझेदारी की। हालांकि धवन इस दौरान 20 गेंद पर 3 चौके की मदद से 21 रन ही बना सके। हालांकि मोर्ने वैन विक एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने 69 गेंद पर 8 चौके और 9 छक्के की मदद से नाबाद 115 रनों की शानदार पारी खेल अपनी टीम को जीत दिला दी। लेंडल सिमंस ने भी 18 गेंद पर 20 रन बनाए।

गुजरात के कप्तान शिखर धवन की अगर बात करें तो उन्होंने हाल ही में संन्यास लिया था। अपने रिटायमेंट के बाद वो पहली बार मैदान में उतरे थे लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। अब देखने वाली बात होगी कि अगले मैच में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now