"मैं चाहता हूं कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल हो"

ICC World Twenty20 India 2016: Semi-Final: West Indies v India
ICC World Twenty20 India 2016: Semi-Final: West Indies v India

आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स KKR) के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो चाहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाए।

आईसीसी ने मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया। दिनेश कार्तिक, ईशा गुहा और डैरेन सैमी ने सभी मुकाबलों का प्रीव्यू किया और अपनी-अपनी भविष्यवाणी भी की। दिनेश कार्तिक ने अपनी प्रेडिक्शन करते हुए कहा,

मैं ये नहीं बताने जा रहा कि कौन सी टीम वर्ल्ड कप जीतेगी लेकिन मैं चाहता हूं कि फाइनल मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच हो। इंडिया के बाद मेरी सेकेंड फेवरिट टीम वेस्टइंडीज है, क्योंकि वो अलग तरह के फ्लेवर की क्रिकेट खेलते हैं। इस फॉर्मेट में वो अपना जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं और मैं चाहता हूं कि वो फाइनल तक पहुंचें। क्या मैं उन्हें जीतते हुए देखना चाहता हूं ये निर्भर करता है कि फाइनल में कौन सी टीम उनके सामने होगी। इस वक्त मैं इंडिया vs वेस्टइंडीज फाइनल देखना चाहता हूं और यही मेरी दोनों फेवरिट टीमें हैं।

वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान डैरेन सैमी ने कहा कि इस बार भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है। उन्होंने कहा,

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिस तरह के खिलाड़ी भारत से आते हैं उनके पास काफी अनुभव होता है। चाहे वह आईपीएल से हो या घरेलू क्रिकेट से हो।

17 अक्टूबर से होगी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 17 अक्टूबर से ओमान में होगी और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। टूर्नामेंट की शुरूआत राउंड 1 से होगी और पहला मैच 17 अक्टूबर को मेजबान ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा। पहले राउंड में 8 टीमें सुपर 12 में जगह बनाने के लिए खेलेंगीं।

टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इससे पहले भारत में होना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे यूएई शिफ्ट करना पड़ा।

Quick Links