Dinesh Karthik Picks Jacob Bethell Replace Ollie Pope: भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप का प्रदर्शन अब तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। सीरीज की शुरुआत से पहले ही उनकी जगह पर सवाल उठ रहे थे लेकिन उन्होंने लीड्स में शतक जड़कर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे लेकिन फिर अगली तीन पारियों में फ्लॉप साबित हुए, जिसमें एक डक भी शामिल है। इसी वजह से 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले टेस्ट मैच में पोप की जगह खतरे में हैं। वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मेंटर दिनेश कार्तिक ने कहा है कि वह भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पोप की जगह जैकब बेथल को चुनेंगे।
ओली पोप लंबे समय से इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा बने हुए हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में हमेशा ही निरंतरता की कमी रही है। भारत के खिलाफ सीरीज के लिए प्लेइंग 11 में जैकब बेथल को शुरुआत से ही खिलाने की चर्चा हो रही थी लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ शतकीय पारी के कारण पोप अपनी जगह बरकरार रखने में कायम रहे। हालांकि, मौजूदा सीरीज की चार पारियों में उनके बल्ले से अभी तक 138 रन ही आए हैं।
दिनेश कार्तिक ने ओली पोप की जगह जैकब बेथल को खिलाने पर दिया जोर
स्काई स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान दिनेश कार्तिक से पूछा गया कि क्या वह लॉर्ड्स में ओली पोप को बरकरार रखना चाहेंगे या फिर नंबर 3 के लिए जैकब बेथल को पसंद करेंगे। इस पर कार्तिक ने कहा,
"मैं थोड़ा पक्षपाती हूं। मैं बेथल को नंबर 3 पर चुनूंगा। इस समय, मैं उसे ओली पोप से आगे रखूंगा। हालांकि, एक पहलू यह है कि यदि आप इंग्लैंड के चयनकर्ता और कोच हैं, तो यह पोप के लिए अन्याय है। उसने पिछले मैच में एक शतक बनाया। लेकिन यदि आप लंबे समय की बात करें, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि बेथल और पोप कहां फिनिश करते हैं। मुझे लगता है, हैरी ब्रूक के साथ, वह देखने के लिए शायद सबसे बड़ा खिलाड़ी है।"
पूर्व विकेटकीपर ने आगे बेथल की तारीफ की और कहा,
"आप उसे लगभग कहीं भी बैटिंग करा सकते हैं। तीन से सात, वह तैयार है। आईपीएल में, हमने उसे इस तरह से चुना है कि वह हमें बैटिंग के लिए लचीलापन देता है - ओपनिंग, तीन और यहां तक कि मध्य क्रम और फिनिशर। मुझे उसके बारे में जो सबसे अच्छा लगा वह है उसकी समझने, जानकारी पर पूरा ध्यान देना और उसे तेजी से अपने खेल में स्थानांतरित करने की क्षमता।"