अक्सर देखा गया है कि कई बार भारतीय क्रिकेटरों की पत्नियों और परिवार के सदस्यों के बारे में लोग कमेन्ट करते हैं। रोहित शर्मा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब ऐसा किया गया तो उन्हें दुःख हुआ। उनका इशारा वर्ल्ड कप के दौरान परिवार के सदस्य मैचों के दौरान साथ रहने की तरफ था। अनुष्का शर्मा को लेकर फारुख इंजीनियर का बयान भी आया था।
पीटीआई से बातचीत करते हुए रोहित ने कहा कि परिवार के सदस्य उस समय एक सपोर्ट सिस्टम होते हैं। उनके बारे में ये सब बातें लिखी जाती है, तब आप विश्वास नहीं करेंगे मुझे हंसी आ गई थी। मुझे किसी दोस्त ने आकर इस बारे में जानकारी दी थी।
यह भी पढ़ें:यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने लगाए छह गेंद पर लगातार 6 छक्के
ये चीजें आगे बढती है और जब आप मेरे परिवार को भी उसमें घसीटते हो, यह अच्छा नहीं है। आपको मेरी आलोचना करनी चाहिए लेकिन परिवार को नहीं घसीटना चाहिए। हमारे जीवन में परिवार एक अहम कड़ी होती है और विराट को भी उस समय बुरा लगा होगा।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने पिछले साल काफी उम्दा क्रिकेट का नजारा पेश किया था। उन्होंने तीनों प्रारूप में बेहतरीन खेल दिखाया। इस समय वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से उन्हें आराम दिया गया है।