न्यूजीलैंड के लिओ कार्टर ने छह गेंद पर 6 छक्के लगाकर इतिहास रचा है। न्यूजीलैंड के घरेलू टूर्नामेंट सुपर स्मैश के टी20 मैच में ऐसा करने वाले लिओ पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अपनी टीम केंटरबरी किंग्स की तरफ से नॉर्दन नाइट्स के खिलाफ उन्होंने यह कारनामा किया। इस दौरान लिओ कार्टर की टीम को मैच में जीत मिली।
पारी के सोलहवें ओवर में लेफ्ट आर्म स्पिनर डेवसिच के ओवर की सभी छह गेंदों को कार्टर ने सीमा रेखा से बाहर छह रन के लिए भेजा। इस दौरान इस लेफ्ट आर्म बल्लेबाज ने 29 गेंद पर नाबाद 70 रन की पारी खेली और टीम को जीत भी दिलाई। उनकी टीम 220 रन के असंभव लग रहे लक्ष्य का पीछा कर रही थी लेकिन यहां हैरान करने वाला कारनामा हो गया।
यह भी पढ़ें:जनवरी 2020 में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पूरा कार्यक्रम
कार्टर एक समय 11 गेंद पर 12 रन बनाकर खेल रहे थे। उस समय उनकी टीम को जीतने के लिए पांच ओवर में 64 रन की जरूरत थी। इसके बाद मैच का पासा पलटा और उनकी छह छक्कों की पारी ने चमत्कार कर दिया। उनके सभी छक्के लेग साइड से ही आए। तीन दीपम स्क्वेयर लेग, दो डीप मिडविकेट और एक छक्का लॉन्गऑन के क्षेत्र में लगा। इस पारी के बाद हर जगह उनका ही नाम छाया हुआ है।