भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इस प्रमुख तेज गेंदबाज को न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में किया शामिल

Nitesh
New Zealand v Netherlands - 3rd ODI
डग ब्रैसवेल काफी अनुभवी तेज गेंदबाज हैं

पाकिस्तान और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए डग ब्रैसवेल (Doug Bracewell) को न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) में शामिल किया गया है। उन्हें मैट हेनरी के रिप्लेसमेंट के तौर पर कीवी टीम में जगह मिली है। हेनरी इंजरी की वजह से इन दोनों ही सीरीज से बाहर हो गए हैं और इसी वजह से डग ब्रैसवेल को अब टीम में जगह दी गई है। वहीं भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टिम साउदी की जगह जैकब डफी को भी टीम में शामिल किया गया है।

मैट हेनरी को पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट मैच के आखिरी दिन चोट लग गई थी। न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त इंजरी से जूझ रही है। एडम मिलने पहले से ही बाहर हैं और काइले जैमिसन भी चोटिल हैं और उसके बाद मैट हेनरी भी चोटिल हो गए।

डग ब्रैसवेल की अगर बात करें तो अभी तक उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट को मिलाकर 68 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने डोमेस्टिक मुकाबलों में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतर प्रदर्शन किया था। न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने उनको लेकर कहा 'डग काफी क्वालिटी वाले गेंदबाज हैं और उनके पास काफी अनुभव भी है। उनकी स्किल इस गेंदबाजी यूनिट के लिए काफी शानदार साबित हो सकती है। उनके पास इंटरनेशनल लेवल पर तीनों ही फॉर्मेट का काफी अनुभव है। इसके अलावा उपमहाद्वीप में भी खेलने का एक्सपीरियंस है। वो इस सीजन अपनी स्किल को दिखा चुके हैं।'

पाकिस्तान और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड

केन विलियमसन (कप्तान- केवल पाकिस्तान वनडे सीरीज के लिए), टॉम लैथम (कप्तान - भारत वनडे सीरीज), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन (केवल भारत वनडे), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी (केवल भारत वनडे), लोकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (केवल पाकिस्तान वनडे) और डग ब्रैसवेल।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment