आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत करने वाली दो टीमों मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच एक बाद फिर शुक्रवार को मुकाबला होगा। पहले मैच में हारने के बाद मुंबई इंडियंस का खेल बेहतर होता गया और चेन्नई का खेल खराब होता गया। इस बार देखना होगा कि दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहता है। यह भी दिलचस्प होगा कि क्या चेन्नई सुपरकिंग्स से मुंबई अपनी पिछली हार का बदला ले पाएगी। मैच में बेहतर खेलने वाली टीम की ही जीत होनी है लेकिन मुकाबला देखने लायक होगा। मैच से जुड़े फैंटेसी टिप्स और ड्रीम इलेवन के बारे में यहाँ बताया गया है।
टीमें
चेन्नई सुपरकिंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अम्बाती रायडू, आसिफ के, दीपक चाहर, फाफ डू प्लेसी, इमरान ताहिर, जगदीसन नारायण, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिचेल सैंटनर, मोनू सिंह, मुरली विजय, रविन्द्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, जोश हेजलवुड, पीयूष चावला, साई किशोर।
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तरे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिचेल मैक्लेनेघन, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, नाथन कुल्टर नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय सिंह, जेम्स पैटिनसन।
संभावित एकादश
चेन्नई सुपरकिंग्स
फाफ डू प्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, अम्बाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, सैम करन, रविन्द्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड।
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन/सौरभ तिवारी, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
मैच डिटेल
चेन्नई सुपरकिंग्स vs मुंबई इंडियंस, मैच 41
23 अक्टूबर, शाम 7 बजकर 30 मिनट
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
पिच रिपोर्ट
शुरुआत में रनों से भरी शारजाह की पिच अब धीमी हो गई है। गेंदबाजों के लिए यहाँ मदद है। मैदान छोटा होने के बाद भी बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पिछले कुछ मैचों में यहाँ तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलते देखा गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है क्योंकि बाद में पिच और धीमी होती चली जाएगी।
CSK vs MI IPL Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1:
महेंद्र सिंह धोनी, फाफ डू प्लेसी, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, अम्बाती रायडू, सैम करन, रविन्द्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, शार्दुल ठाकुर।
कप्तान- रोहित शर्मा, उपकप्तान- सैम करन
Fantasy Suggestion #2:
क्विंटन डी कॉक, फाफ डू प्लेसी, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शेन वॉटसन, सैम करन, जोश हेजलवुड, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, शार्दुल ठाकुर।
कप्तान- रोहित शर्मा, उपकप्तान- फाफ डू प्लेसी