आईपीएल में शनिवार को दूसरे मैच में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की टीमों का आमना सामना होगा। चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन इस सीजन खराब रहा है। आरसीबी ने वापसी करते हुए जीत के ट्रैक पर लौटने की अच्छी कोशिश की है। ख़ास बात यह भी है कि विराट कोहली बल्लेबाजी फॉर्म हासिल कर चुके हैं। दोनों टीमों की तरफ से मुकाबले में जीत के लिए कशमकश देखने को मिलेगी। हालांकि खराब प्रदर्शन के बाद भी चेन्नई की क्षमताओं पर शक नहीं किया जाना चाहिए। मैच से सम्बंधित फैंटेसी टिप्स और दीम इलेवन के बारे में यहाँ बताया गया है।
टीमें
चेन्नई सुपरकिंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अम्बाती रायडू, आसिफ के, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसी, इमरान ताहिर, जगदीसन नारायण, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिचेल सैंटनर, मोनू सिंह, मुरली विजय, रविन्द्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, जोश हेजलवुड, पीयूष चावला, साई किशोर।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विराट कोहली (कप्तान), आरोन फिंच, एबी डीविलियर्स, पार्थिव पटेल, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, युजवेंद्र चहल, डेल स्टेन, एडम जिम्पा, नवदीप सैनी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, मोईन अली, जोश फिलिप, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, इसुरु उदाना, देवदत्त पडिक्कल और गुरकीरत सिंह।
संभावित एकादश
चेन्नई सुपरकिंग्स
शेन वॉटसन, फाफ डू प्लेसी, अम्बाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, सैम करन, रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा/पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, शिवम दुबे, गुरकीरत मान, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, क्रिस मॉरिस/एडम जैम्पा, इसुरु उडाना, युजवेंद्र चहल।
मैच डिटेल
चेन्नई सुपरकिंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मैच 25
10 अक्टूबर, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
पिच रिपोर्ट
दुबई के स्टेडियम में खेले गए मैचों में इस सीजन अच्छा मनोरंजन हुआ है। यहाँ रन भी बने हैं और विकेट भी गिरे हैं। बल्लेबाजों के लिए यहाँ रन इस मैच में भी हो सकते हैं लेकिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए मैच थोड़ा आसान हो सकता है। बाद में बल्लेबाजी करते हुए पिच धीमी होगी जिससे शॉट खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
CSK vs RCB IPL Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1:
महेंद्र सिंह धोनी, एबी डीविलियर्स, फाफ डू प्लेसी, देवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, अम्बाती रायडू, सैम करन, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।
कप्तान- एबी डीविलियर्स, उपकप्तान- फाफ डू प्लेसी
Fantasy Suggestion #2:
शेन वॉटसन, एबी डीविलियर्स, फाफ डू प्लेसी, शिवम दुबे, आरोन फिंच, अम्बाती रायडू, सैम करन, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, रविन्द्र जडेजा, दीपक चाहर।
कप्तान- फाफ डू प्लेसी, उपकप्तान- आरोन फिंच