आईपीएल रविवार को खेले जाने वाले दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब की मजबूत टीम से होगा। किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा भी नहीं रहा खराब भी नहीं कह सकते। चेन्नई सुपरकिंग्स के मामले में खराब प्रदर्शन कह सकते हैं। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहला मैच जीतने के बाद अब तक एक बार भी जीत दर्ज नहीं की है। इस लिहाज से भी पंजाब की टीम का पलड़ा भारी कह सकते हैं। अम्बाती रायडू और फाफ डू प्लेसी के अलावा अन्य बल्लेबाज फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। मैच से सम्बन्धित ड्रीम इलेवन और फैंटेसी टिप्स के बारे में यहाँ बताया गया है।
टीमें
किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, ग्लेन मैक्सवेल, मंदीप सिंह, सरफराज खान, जेम्स नीशम, कृष्णप्पा गौतम, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस जॉर्डन, निकोलस पूरन, मुजीब जादरण, अर्शदीप सिंह, दीपक हूडा, रवि विश्नोई, इशान पोरेल, करुण नायर, जगदीशन सुचित, हरप्रीत बरार, हार्डस विल्जोएन, तजिंदर सिंह ढिल्लो, प्रभसिमरन सिंह और दर्शन नालकंडे।
चेन्नई सुपरकिंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अम्बाती रायडू, आसिफ के, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसी, इमरान ताहिर, जगदीसन नारायण, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिचेल सैंटनर, मोनू सिंह, मुरली विजय, रविन्द्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, जोश हेजलवुड, पीयूष चावला, साई किशोर।
संभावित एकादश
किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, ग्लेन मैक्वेल, निकोलस पूरन, जेम्स नीशम, सरफराज खान, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, मोहम्मद स्ज्मी, शेल्डन कोट्रेल।
चेन्नई सुपरकिंग्स
शेन वॉटसन, फाफ डू प्लेसी, महेंद्र सिंह धोनी, अम्बाती रायडू, केदार जाधव, रविन्द्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर।
मैच डिटेल
किंग्स इलेवन पंजाब vs चेन्नई सुपरकिंग्स
4 अक्टूबर, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
पिच रिपोर्ट
दुबई के मैदान पर पिच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए ही मदद है। दुबई में रन भी बने हैं और विकेट भी गिरे हैं। यहाँ 170 से ज्यादा रन पहले बल्लेबाजी कर बनाते हुए जीत हासिल की जा सकती है। पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेने वाली टीमों को कुछ मौकों पर बाद में मैच में हार का सामना करना पड़ा है। एक अच्छी पिच यहाँ देखने को मिल सकती है।
KXIP vs CSK IPL Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, निकोलस पूरन, फाफ़ डू प्लेसी, अम्बाती रायडू, केदार जाधव, सैम करन, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई।
कप्तान- केएल राहुल, उपकप्तान- सैम करन
Fantasy Suggestion #2: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, फाफ डू प्लेसी, अम्बाती रायडू, केदार जाधव, सैम करन, रविन्द्र जडेजा, मोहम्म शमी, पीयूष चावला, रवि बिश्नोई।
कप्तान- सैम करन, उपकप्तान- निकोलस पूरन