आईपीएल के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। चेन्नई ने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी लेकिन कोलकाता का प्रदर्शन इस बार खास नहीं रहा है। हालांकि आईपीएल में अब तक चेन्नई को भी तीन बार हार का सामना करना पड़ा है लेकिन पिछले मैच में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दस विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर वापसी की और अन्य टीमों के लिए चुनौती पेश करने की पूरी कोशिश की है। इस मैच में जो टीम बढ़िया खेलेगी, उसकी जीत होगी। मैच से सम्बंधित फैंटेसी टिप्स और ड्रीम इलेवन के बारे में यहाँ बताया गया है।
टीमें
कोलकाता नाइटराइडर्स
दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, अली खान, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्युसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नरेन, इयोन मॉर्गन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, मनिमारन सिद्धार्थ, क्रिस ग्रीन, टॉम बेंटन, प्रवीण ताम्बे और निखिल नायक।
चेन्नई सुपरकिंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अम्बाती रायडू, आसिफ के, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसी, इमरान ताहिर, जगदीसन नारायण, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिचेल सैंटनर, मोनू सिंह, मुरली विजय, रविन्द्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, जोश हेजलवुड, पीयूष चावला, साई किशोर।
संभावित एकादश
कोलकाता नाइटराइडर्स
सुनील नारेन, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, ओइन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी,
चेन्नई सुपरकिंग्स
शेन वॉटसन, फाफ डू प्लेसी, अम्बाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, सैम करन, रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, पीयूष चावला। शार्दुल ठाकुर।
मैच डिटेल
कोलकाता नाइटराइडर्सvs चेन्नई सुपरकिंग्स, मैच 21
7 अक्टूबर, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट
शेख जायेद स्टेडियम, अबुधाबी
पिच रिपोर्ट
अन्य दोनों मैदानों की तुलना में अबुधाबी की पिच धीमी है। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को निश्चित रूप से परेशानी होगी। स्पिनरों की भूमिका दोनों पारियों में ही अहम हो सकती है लेकिन बल्लेबाजों के लिए पहली पारी में रन आ सकते है। टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ पिच भी धीमी होती जा रही है।
KKR vs CSK IPL Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: दिनेश कार्तिक, फाफ डू प्लेसी, अम्बाती रायडू, नितीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, सैम करन, दीपक चाहर, पीयूष चावला, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती।
कप्तान- आंद्रे रसेल, उपकप्तान- अम्बाती रायडू
Fantasy Suggestion #2: महेंद्र सिंह धोनी, फाफ डू प्लेसी, अम्बाती रायडू, नितीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, पीयूष चावला, पैट कमिंस, शिवम मावी।
कप्तान- फाफ डू प्लेसी, उपकप्तान- आंद्रे रसेल