आईपीएल में रविवार को दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा। दिल्ली तालिका में नम्बर एक है और मुंबई की टीम नम्बर दो पर है। देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच कड़ा मैच होने की उम्मीद है। हालांकि दिल्ली नम्बर एक है लेकिन मुंबई का कद थोड़ा बड़ा कहा जा सकता है। इस टीम के पास नीचे तक बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में सुदृढ़ है। हालांकि जिस तरह से दिल्ली ने छह में से पांच मैच जीते हैं, उससे कह सकते हैं कि मुकाबला आसान नहीं होगा। इस आर्टिकल में मैच से जुड़े फैंटेसी अपडेट और ड्रीम इलेवन के बारे में बताया गया है।
टीमें
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तरे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिचेल मैक्लेनेघन, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, नाथन कुल्टर नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय सिंह, जेम्स पैटिनसन।
दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, हर्शल पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, कीमो पॉल, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पन्त, संदीप लामिचाने, शिखर धवन, एलेक्स कैरी, शिमरोन हेटमायर, मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स और ललित यादव।
संभावित एकादश
मुंबई इंडियंस
क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, किरोन पोलार्ड, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जेम्स पैटिनसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
दिल्ली कैपिटल्स
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पन्त, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, एनरिक नॉर्टजे।
मैच डिटेल
मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स, मैच 27
11 अक्टूबर, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट
शेख जायेद स्टेडियम, अबुधाबी
पिच रिपोर्ट
अबुधाबी में पिच ने बल्लेबाजों के लिए कुछ मौकों पर बड़े स्कोर बनाने में मदद की है, तो गेंदबाजों को भी निराशा नहीं हुई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए यहाँ रन आसानी से बनाए जा सकते हैं लेकिन दूसरी पारी के दौरान पिच धीमी होगी। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए यहाँ 180 रन का स्कोर अच्छा माना जा सकता है। ओस में स्पिनरों की भूमिका अहम हो जाती है। दोनों टीमों के पास धाकड़ बल्लेबाज हैं इसलिए बड़ा स्कोर बन सकता है।
MI vs DC IPL Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1:
ऋषभ पन्त, क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, एनरिक नॉर्टजे, राहुल चाहर।
कप्तान- शिखर धवन, उपकप्तान- क्विंटन डी कॉक
Fantasy Suggestion #2:
क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, शिमरोन हेटमायर, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, किरोन पोलार्ड, कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, एनरिक नॉर्टजे, राहुल चाहर।
कप्तान- क्विंटन डी कॉक, उपकप्तान- जसप्रीत बुमराह
Published 10 Oct 2020, 18:39 IST