आईपीएल क्वालीफायर में पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की टीम ने टेबल टॉप किया है इसलिए उनके पास क्वालीफायर के दो मैच होने लेकिन उनकी कोशिश पहले मैच को जीतकर आगे जाने की होगी। यही मौका दिल्ली कैपिटल्स के पास होगा लेकिन कोशिश उनकी भी पहले प्रयास में आगे जाने की रहेगी। लीग चरण के दौरान दोनों मैचों में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पराजित किया था। इस मुकाबले में भी पलड़ा भारी मुंबई इंडियंस का ही है लेकिन जिस टीम का खेल बेहतरीन होगा, जीत उसकी होगी। मैच से जुड़े फैंटेसी टिप्स और ड्रीम इलेवन टीम के बारे में यहाँ बताया गया है।
टीमें
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तरे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिचेल मैक्लेनेघन, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, नाथन कुल्टर नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय सिंह, जेम्स पैटिनसन।
दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, हर्शल पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, कीमो पॉल, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पन्त, संदीप लामिचाने, शिखर धवन, एलेक्स कैरी, शिमरोन हेटमायर, मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स और ललित यादव।
संभावित एकादश
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, नाथन कुल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
दिल्ली कैपिटल्स
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पन्त, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, आर अश्विन, एनरिक नॉर्टजे।
मैच डिटेल
मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स, पहला क्वालीफायर
5 नवम्बर, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल 2020 में एक अपेक्षाकृत उच्च स्कोरिंग मैदान रहा है। हालांकि पेसर्स के लिए पिच पर कुछ स्विंग दिखी है, बल्लेबाजों ने नियमित रूप से 170 से अधिक के स्कोर को प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय सही कहा जा सकता है क्योंकि बाद में दबाव रहेगा। हालांकि बाद में ओस से बल्लेबाजी में फायदा भी होगा। बीच के ओवरों में संभलकर खेलना होगा और बाद में रन बनाए जा सकते हैं।
MI vs DC IPL Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: ऋषभ पन्त, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, रवि अश्विन।
कप्तान- श्रेयस अय्यर, उपकप्तान- रोहित शर्मा
Fantasy Suggestion #2:क्विंटन डी कॉक, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव। किरोन पोलार्ड, मार्कस स्टोइनिस, कगिसो रबाडा, नाथन कुल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह, रवि अश्विन।
कप्तान- श्रेयस अय्यर, उपकप्तान- क्विंटन डी कॉक