Dream11 Team Prediction, IPL 2020: मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स, फाइनल मैच

DREAM 11
DREAM 11

आईपीएल का यह सीजन अब एक मैच बाद खत्म हो जाएगा। मंगलवार को गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस का सामना पहली बार फाइनल में पहुँचने वाली दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्तर पर हुए मुकाबलों में मुंबई इंडियंस की टीम भारी रही। मुंबई इंडियंस की टीम इस टूर्नामेंट में अलग ही खेली है और वह अन्य टीमों पर भी भारी पड़ी है। मुंबई को हराना दिल्ली के लिए आसान तो नहीं कहा जा सकता है। हालांकि दिल्ली ने भी प्रभावित करने वाला काम किया है। इस टीम ने भी बढ़िया खेल के बल पर ही फाइनल तक का सफर तय किया है। मैच से जुड़ी ड्रीम इलेवन के बारे में यहाँ बताया गया है।

टीमें

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तरे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिचेल मैक्लेनेघन, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, नाथन कुल्टर नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय सिंह, जेम्स पैटिनसन।

दिल्ली कैपिटल्स

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, हर्शल पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, कीमो पॉल, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पन्त, संदीप लामिचाने, शिखर धवन, एलेक्स कैरी, शिमरोन हेटमायर, मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स और ललित यादव।

संभावित एकादश

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट/जेम्स पैटिनसन।

दिल्ली कैपिटल्स

मार्कस स्टोइनिस, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पन्त, शिमरोन हेटमायर, प्रवीण दुबे, अक्षर पटेल, रवि अश्विन, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा।

मैच डिटेल

मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स, फाइनल मैच

10 नवम्बर, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

पिच रिपोर्ट

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पि पिच पर मुंबई इंडियंस ने पिछले मैच में 200 का विशाल स्कोर दर्ज किया था, जो पिच की प्रकृति को दर्शाता है। जबकि पिच पर जल्द ही कुछ स्विंग होनी चाहिए, मैच की प्रगति के साथ पिच की गति में बदलाव महत्वपूर्ण हो सकता है। हालांकि फाइनल मैच में दोनों टीमों के लिए पिच समान रूप से खेलनी चाहिए। पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय बेहतर माना जा सकता है।

MI vs DC IPL 2020 Final Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: इशान किशन। शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, एनरिक नॉर्टजे, राहुल चाहर।

कप्तान- रोहित शर्मा, उपकप्तान- मार्कस स्टोइनिस

Fantasy Suggestion #2: क्विंटन डी कॉक, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, किरोन पोलार्ड, कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, एनरिक नॉर्टजे, नाथन कुल्टर नाइल।

कप्तान- मार्कस स्टोइनिस, उपकप्तान- क्रुणाल पांड्या

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications