आईपीएल के 23वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ टीम ने अब तक हर मैच में बेहतरीन खेल दिखाया है। इस सीजन दिल्ली की टीम ने अलग चमक बिखेरने का काम किया है। राजस्थान रॉयल्स ने अपेक्षा के अनुरूप काम नहीं किया है। इस टीम ने शुरुआती दो मैच जीतकर धमाका किया था लेकिन बाद में निराश करने वाला प्रदर्शन ही देखने को मिला। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मैच में भी राजस्थान रॉयल्स की राह आसान नहीं होगी लेकिन बेन स्टोक्स के आने से टीम में मजबूती भी आई है। इस आर्टिकल में मैच से जुड़े फैंटेसी टिप्स और ड्रीम इलेवन के बारे में जानकारी दी गई है।
टीमें
राजस्थान रॉयल्स
स्टीव स्मिथ (कप्तान), महिपाल लोमरोड़, मनन वोहरा, रियान पराग, रॉबिन उथप्पा, अंकित राजपूत, मयंक मारकंडे, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, डेविड मिलर, ओशेन थॉमस, बेन स्टोक्स, एंड्रू टाई, राहुल तेवतिया, शशांक सिंह, यशस्वी जायसवाल, अनिरुद्ध जोशी, अनुज रावत, टॉम करन, संजू सैमसन और जोस बटलर।
दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, हर्शल पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, कीमो पॉल, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पन्त, संदीप लामिचाने, शिखर धवन, एलेक्स कैरी, शिमरोन हेटमायर, मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स और ललित यादव।
संभावित एकादश
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, महिपाल लोमरोड़, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर/टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, अंकित राजपूत।
दिल्ली कैपिटल्स
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पन्त, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, रवि अश्विन, हर्शल पटेल, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे।
मैच डिटेल
राजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल्स, मैच 23
9 अक्टूबर, 2020
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
पिच रिपोर्ट
शारजाह क्रिकेट ग्राउंड की पिच अब तक खेले गए सभी मैचों में गेंदबाजों के लिए कब्रगाह साबित हुई है। हर मैच में भारी संख्या में रन बने हैं। अब तक खेले गए चार मैचों में यहाँ 7 बार 200 से ज्यादा रन बने हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा यह कारनामा लगभग हर टीम ने किया। शारजाह के मैदान पर कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं है। यहाँ 200 से ज्यादा का लक्ष्य तो दिमाग में हर समय रखना होता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़े रन बोर्ड पर लगाने होंगे।
RR vs DC IPL Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: ऋषभ पन्त, जोस बटलर, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, स्टीव स्मिथ, राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी।
कप्तान- शिखर धवन, उपकप्तान- जोस बटलर
Fantasy Suggestion #2: ऋषभ पन्त, जोस बटलर, संजू सैमसन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमायर, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल।
कप्तान- जोस बटलर, उपकप्तान- श्रेयस अय्यर