सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमों के बीच मंगलवार को मुकाबला होगा। दोनों टीमों में कॉमन बात यही है कि इन्हें पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स ने और चेन्नई सुपरकिंग्स को आरसीबी ने हराया था। हैदराबाद के जबड़े से राजस्थान रॉयल्स ने जीत छीन ली थी। दूसरी तरफ आरसीबी के सामने चेन्नई की टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास देखने को नहीं मिला। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल का यह सीजन काफी खराब रहा है। इस मैच में उनका खेल देखने लायक होगा। मैच से जुड़े फैंटेसी टिप्स और ड्रीम इलेवन के बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है।
टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, मिचेल मार्श, फैबियन एलेन, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संजय यादव, ऋद्धिमान साहा, संदीप बवानका और श्रीवत्स गोस्वामी।
चेन्नई सुपरकिंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अम्बाती रायडू, आसिफ के, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसी, इमरान ताहिर, जगदीसन नारायण, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिचेल सैंटनर, मोनू सिंह, मुरली विजय, रविन्द्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, जोश हेजलवुड, पीयूष चावला, साई किशोर।
संभावित एकादश
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर, प्रियाम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, टी नटराजन, खलील अहमद, संदीप शर्मा/बेसिल थम्पी।
चेन्नई सुपरकिंग्स
शेन वॉटसन, फाफ डू प्लेसी, अम्बाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, एन जगदीसन, सैम करन, रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा/पीयूष शावला, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर
मैच डिटेल
सनराइजर्स हैदराबाद vs चेन्नई सुपरकिंग्स
13 अक्टूबर, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई
पिच रिपोर्ट
दुबई की पिच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए कुछ न कुछ जरुर होता है। रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को परेशानी नहीं आएगी लेकिन स्पिनरों के खिलाफ मामला खराब हो सकता है। दुबई में ओस का कोई फर्क नहीं पड़ता और गेंदबाजों को दूसरी पारी में मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाला कप्तान अगर पहले बल्लेबाजी करेगा, तो यह फैसला काफी अच्छा माना जा सकता है। एक कड़ा मैच देखने को मिल सकता है।
SRH vs CSK IPL Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: महेंद्र सिंह धोनी, फाफ डू प्लेसी, डेविड वॉर्नर, अम्बाती रायडू, केन विलियमसन, सैम करन, विजय शंकर, राशिद खान, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद।
कप्तान- फाफ डू प्लेसी, उपकप्तान- डेविड वॉर्नर
Fantasy Suggestion #2: महेंद्र सिंह धोनी, फाफ डू प्लेसी, डेविड वॉर्नर, अम्बाती रायडू, मनीष पांडे, सैम करन, विजय शंकर, राशिद खान, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद।
कप्तान- डेविड वॉर्नर, उपकप्तान- सैम करन