मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डुआने ओलिवियर ने अपनी राष्ट्रीय टीम छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने इंग्लिश काउंटी क्लब यॉर्कशायर से जुड़ने का फैसला किया है। ओलिवियर हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ सम्पन्न हुई टेस्ट श्रृंखला में भी खेले थे।
तेज गेंदबाज ओलिवियर ने 'कोलपैक रूल' (kolpak rule) के तहत यॉर्कशायर से तीन साल का करार किया है जिस कारण से अब वह साउथ अफ्रीका की टीम में अपनी सेवा नहीं दे पाएंगे। वह मार्च में यॉर्कशायर टीम के साथ जुड़ेंगे। ओलिवियर ने यॉर्कशायर की वेबसाइट को बताया, "मैं पिछले साल इंग्लैण्ड आया था और काउंटी क्रिकेट खेलकर मुझे काफी अच्छा लगा। मुझे एहसास हुआ कि यहां खेलकर मुझे खुशी मिलेगी और मेरा भविष्य बेहतर होगा।
"मैं मूल रूप से एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में वापस आना चाह रहा था, लेकिन जब मुझे यॉर्कशायर से दीर्घकालिक प्रस्ताव मिला, तो मुझे पता था कि क्लब के लिए हस्ताक्षर करना मेरे और मेरे परिवार दोनों के लिए सबसे अच्छा विकल्प होगा। मैं एक गेंदबाज हूं, जो खुद को यह देखने के लिए प्रेरित करना चाहता है कि मैं कितनी दूर जा सकता हूं। दक्षिण अफ्रीका की टीम में खेलने के बाद सम्भवतः यह मेरा सबसे कठिन निर्णय था।"
26 वर्षीय ओलिवियर ने अपना अंतर्राष्ट्रीय पर्दापण साल 2017 में किया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 10 टेस्ट में 48 विकेट जबकि 2 वनडे में 3 विकेट लिए। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में खेले गए सेंचुरियन टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में छह जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किए थे। मैच में 11 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन करने वाले ओलिवर को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था।
गौरतलब हो कि इससे पहले भी 'कोपक रूल' के तहत कई दक्षिण अफ्रीकी खिलाडियों ने इंग्लिश कॉउंटी से करार किया है, जिनमें काइल एबॉट, रिली रोसो, वेन पर्नेल जैसे खिलाड़ी प्रमुख हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।