दिलीप ट्रॉफी 2017: बाबा इन्द्रजीत के शतक की बदौलत पहले दिन इंडिया रेड की पारी संभली

ग्रीन पार्क, कानपुर में आज से शुरू हुए दिलीप ट्रॉफी 2017 के दूसरे मुकाबले के पहले दिन इंडिया रेड ने बाबा इन्द्रजीत के नाबाद 120 रनों की बदौलत स्टंप्स तक 291/9 का स्कोर बना लिया था। इंडिया ब्लू की तरफ से अंकित राजपूत ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया और अभी तक तीन विकेट ले चुके हैं। बाबा इन्द्रजीत के अलावा इंडिया रेड का कोई भी बल्लेबाज 40 रन भी नहीं बना पाया। इंडिया रेड के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पिछले मैच में दो शतक लगाने वाले प्रियांक पांचाल (36) ने सुदीप चैटर्जी (34) के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े, लेकिन सुरेश रैना ने सुदीप को आउट करके ये साझेदारी तोड़ी और इसके बाद इंडिया रेड की पारी लड़खड़ा गई। 123 रनों तक पांच और 205 रनों तक 9 विकेट गिर चुके थे, लेकिन बाबा इन्द्रजीत ने आखिरी विकेट के लिए विजय गोहिल (22*) के साथ अविजित 86 रन जोड़ते हुए टीम को न सिर्फ संभाला, बल्कि अपन शतक पूरा करते हुए इंडिया रेड को 300 के आसपास पहुंचा दिया। अब देखना है कि दूसरे दिन ये पारी कहाँ तक जाती है? पिछले मैच में शतक लगाने वाले दिनेश कार्तिक (15) के अलावा ऋषभ पंत (15) भी बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे। इंडिया ब्लू की तरफ से अंकित राजपूत के तीन विकेटों के अलावा जयदेव उनादकट ने दो विकेट लिए। सुरेश रैना, मनोज तिवारी, भार्गव भट्ट और अक्षय वखारे 1-1 विकेट ले चुके हैं। गौरतलब है कि इंडिया रेड ने पहले मुकाबले में इंडिया ग्रीन को 170 रनों के बड़े अंतर से हराया था। स्कोरकार्ड: इंडिया रेड: 291/9 (बाबा इन्द्रजीत 120*, अंकित राजपूत 3/44)

Edited by Staff Editor