एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम, लखनऊ में चल रहे दिलीप ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया रेड ने इंडिया ग्रीन को 170 रनों से हरा दिया। इंडिया रेड द्वारा दिए गये 474 रनों के लक्ष्य के सामने इंडिया ग्रीन की पूरी टीम 303 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। करुण नायर ने 120 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। इंडिया रेड की तरफ से प्रियांक पांचाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया। गेंदबाजी में कर्ण शर्मा ने दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट लिए।
तीसरे दिन के स्कोर
98/2 से आगे खेलते हुए इंडिया ग्रीन को आर समर्थ (59) के रूप में पहला झटका लगा। करूण नायर ने एक छोर सम्भाले रखा था लेकिन दूसरी तरफ प्रशांत चोपड़ा (0), अंकित बावने (17) और कप्तान पार्थिव पटेल (26) फ्लॉप रहे। करुण नायर ने अपना शतक पूरा किया और मयंक डागर (45) के साथ 62 रन जोड़े। इस साझेदारी के बाद इंडिया ग्रीन की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई और 28 रनों के अंदर आखिरी पांच विकेट गिर गये। 275/5 के स्कोर से पूरी टीम 303 रनों पर सिमट गई और इंडिया रेड की टीम मुकाबला जीत गई।
इंडिया रेड की तरफ से कर्ण शर्मा ने दूसरी पारी में 6 और सिद्धार्थ कॉल ने 4 विकेट लिए।
दिलीप ट्रॉफी 2017 का दूसरा मैच इंडिया ब्लू और इंडिया रेड के बीच 13 सितम्बर से ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में खेला जाएगा।
स्कोरकार्ड:
इंडिया रेड: 323 एवं 307/2
इंडिया ग्रीन: 157 एवं 303
Published 10 Sep 2017, 20:05 IST