केएससीए क्रिकेट ग्राउंड, अलूर में खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी 2019 के तीसरे मुकाबले के तीसरे दिन के स्टम्प्स तक इंडिया रेड ने इंडिया ग्रीन के खिलाफ 404/9 का स्कोर बना लिया है। स्टंप्स के समय आवेश खान (34*) और संदीप वॉरियर (2*) रन बनाकर नाबाद थे।
इससे पहले इंडिया ग्रीन ने पहली पारी में 440 रन बनाये थे, जिसके जवाब में इंडिया रेड ने दूसरे दिन की समाप्ति तक 140/2 का स्कोर बना लिया था। कल के नाबाद बल्लेबाज करुण नायर और महिपाल लोमरोर ने जमकर बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे करुण नायर शतक से चूक गये और 90 रन बनाकर 171 के स्कोर पर बोल्ड हो गये।
यह भी पढ़ें : तीसरे मैच में इंडिया ग्रीन ने पहली पारी में बनाये 440 रन, इंडिया रेड की भी ठोस शुरुआत
कल के रिटायर हर्ट हुए बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन तीसरे विकेट के पतन के बाद बल्लेबाजी करने आये और 23 रन बनाकर 204 के स्कोर पर राहुल चाहर का शिकार बने। अगले बल्लेबाज श्रीकर भरत और महिपाल लोमरोर ने टीम का स्कोर ढाई सौ के पार पहुंचाया। विकेटकीपर बल्लेबाज भरत अपनी अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में बदलने में असफल हुए और 38 रन बनाकर 269 के स्कोर पर आउट हुए।
दूसरे छोर पर महिपाल लोमरोर की शानदार फार्म जारी रही।इस दौरान उन्होंने अपना शतक पूरा किया। लोमरोर ने सर्वाधिक 126 रन बनाये। निचले क्रम में जयदेव उनादकट (30) और आवेश खान ने (34*) रनों का उपयोगी योगदान दिया। इंडिया रेड अभी पहली पारी के आधार पर 36 रनों से पिछड़ी हुई है, जबकि उसका अंतिम विकेट सुरक्षित है। इंडिया ग्रीन की ओर से धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिये।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड :
इंडिया ग्रीन: 440 (अक्षत रेड्डी 146, अक्षय वखारे 103/5)
इंडिया रेड: 404/9* ( महिपाल लोमरोर 126, धर्मेंद्रसिंह जडेजा 125/4)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।