दिलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy 2023) के लिए साउथ जोन की टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम का कप्तान हनुमा विहारी को बनाया गया है और उप कप्तानी का जिम्मा मयंक अग्रवाल को सौंपा गया है। हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल दोनों ही इस वक्त भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। इसके अलावा साउथ जोन की टीम में तिलक वर्मा को भी शामिल किया गया है जिन्होंने आईपीएल 2023 के दौरान अपनी बल्लेबाजी से काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
हनुमा विहारी काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेला था। विहारी ने अभी तक कुल मिलाकर 28 टेस्ट पारियों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं। हनुमा विहारी ने साल 2021 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बेहतरीन पारी खेलकर भारतीय टीम के लिए मैच ड्रॉ कराया था। हालांकि उसके बाद वो लंबे समय तक बाहर रहे।
अब हनुमा विहारी को अपनी काबिलियत साबित करने का एक और बड़ा मौका मिला है और उन्हें साउथ जोन टीम का कप्तान बना दिया गया है। इस टीम में वॉशिंगटन सुंदर, साई सुदर्शन और साई किशोर जैसे खिलाड़ी भी होंगे। इसके अलावा केएस भरत इस टीम के विकेटकीपर होंगे जिन्होंने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम के लिए कीपिंग की थी।
आपको बता दें कि दिलीप ट्रॉफी के आगामी सीजन की शुरूआत 28 जून से होगी। इस बार ये सीजन 28 जून से लेकर 16 जुलाई तक खेला जाएगा। हालांकि अभी तक पूरे शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान नहीं हुआ है। बीसीसीआई जल्द ही इसका भी ऐलान कर सकती है।
दिलीप ट्रॉफी के लिए साउथ जोन की पूरी टीम इस प्रकार है
हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), रिकी भुई (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, आर समर्थ, तिलक वर्मा, सचिन बेबी, साई किशोर, वी कावेरप्पा, विजयकुमार व्यस्क, प्रदोष रंजन पॉल, शशिकांत केवी और दर्शन मिसाल।