Duleep Tropy 2024 schedule and live match details: भारत में क्रिकेट के घरेलू सीजन की शुरुआत 5 सितंबर यानी गुरुवार से दलीप ट्रॉफी के माध्यम से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के माध्यम से कई खिलाड़ी अपनी किस्मत चमकाने का प्रयास करेंगे। इस बार दलीप ट्रॉफी की अहमियत ज्यादा मानी जा रही है, क्योंकि इसमें कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे, जो बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे या फिर अपनी दावेदारी मजबूत करने का प्रयास करेंगे। दलीप ट्रॉफी के मौजूदा सीजन का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा, जबकि बाकी सारे मैच अनंतपुर में होंगे।
नए फॉर्मेट में खेली जाएगी दलीप ट्रॉफी
इस बार दलीप ट्रॉफी में जोन फॉर्मेट को खत्म कर दिया गया है और इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी के रूप में कुल चार टीम खेलती नजर आएंगी। सभी टीम राउंड रोबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी और आखिरी में जो टीम टॉप होगी, उसे ही विजेता घोषित कर दिया जाएगा। मीडिया में रिपोर्ट्स हैं कि दलीप ट्रॉफी के पहले दो मैचों के बाद ही भारतीय टीम का चयन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए होगा। ऐसे में दावेदारी में शामिल खिलाड़ियों के लिए ये मुकाबले काफी अहम होने वाले हैं।
दलीप ट्रॉफी 2024 का पूरा शेड्यूल
5-8 सितंबर, 2024: इंडिया ए बनाम इंडिया बी - वेन्यू: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
5-8 सितंबर, 2024: इंडिया सी बनाम इंडिया डी - वेन्यू: रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर
12-15 सितंबर, 2024: इंडिया ए बनाम इंडिया डी - वेन्यू: ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर
12-15 सितंबर, 2024: इंडिया बी बनाम इंडिया सी - वेन्यू: एसीए एडीसीए ग्राउंड, अनंतपुर
19-22 सितंबर, 2024: इंडिया ए बनाम इंडिया सी - वेन्यू: ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर
19-22 सितंबर, 2024: इंडिया बी बनाम इंडिया डी - वेन्यू: एसीए एडीसीए ग्राउंड, अनंतपुर
दलीप ट्रॉफी के मैचों को कैसे देखें लाइव
बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में साफ बता दिया है कि दलीप ट्रॉफी के मैच जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किए जाएंगे। इसका मतलब है कि अगर आपके पास स्मार्ट टीवी नहीं है तो फिर आप मैचों का मजा नहीं ले पाएंगे और मोबाइल पर ही जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करके देखने का विकल्प रहेगा।