IND vs BAN, Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन 19 सितम्बर से शुरू होगा। भारतीय टीम मार्च 2024 के बाद रेड बॉल क्रिकेट खेलने उतरेगी। टीम इंडिया ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से मात दी थी। दूसरी तरफ, बांग्लादेश टीम पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करके टीम इंडिया से भिड़ने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज के लिए अगले हफ्ते बीसीसीआई भारत के स्क्वाड का ऐलान कर सकता है।
इस सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान होने से पहले टीम इंडिया के कई प्रमुख खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी 2024 में खेलते नजर आएंगे, जिसकी शुरुआत 5 सितम्बर से हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इवेंट में पहले राउंड में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का कम से कम बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम के चयन में कोई खास असर नहीं पड़ने की उम्मीद नहीं है।
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज दलीप ट्रॉफी में अपनी लय हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। ऋषभ पंत भी अपने रंग में नजर नहीं आ रहे। आगे आने वाले महीनों में टीम इंडिया को लगातार टेस्ट क्रिकेट खेलनी है। ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए भी टीम का चयन करना कोई आसान काम नहीं है। कई खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी खुद को साबित करने के लिए ही खेलने वाले हैं।
सरफराज खान को मिलेगी स्क्वाड में जगह?
युवा बल्लेबाज सरफराज खान और ध्रवु जुरेल को मौका मिलने की पूरी उम्मीद है। दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। सरफराज अपने शानदार प्रदर्शन से प्रभावित करने में भी सफल रहे थे। वहीं, जुरेल दूसरे विकेटकीपर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की स्पिन तिकड़ी का भी जादू सीरीज में देखने को मिल सकता है। इनके अलावा कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार भी स्क्वाड का हिस्सा हो सकते हैं। अर्शदीप सिंह भी पहली बार टेस्ट स्क्वाड में शामिल किए जा सकते हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होने वाली ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। भारत इस समय अंक तालिका में टॉप पर काबिज है। वहीं, पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश का भी हौसला जरूर बढ़ा होगा।