Basit Ali Slams Inzmam-Ul-Haq: बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरे टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की। उसने रावलपिंडी में हुए दूसरे टेस्ट मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया। इस तरह बांग्लादेशी टीम ने पाकिस्तान का सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है। इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने इंजमाम-उल-हक पर गुस्सा निकालते हुए पूछा है कि क्या बांग्लादेश ने भी बॉल टेम्परिंग की थी।
बासित अली ने इंजमाम-उल-हक को सुनाई खरी-खरी
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खुद नहीं चाहता कि पाकिस्तान की क्रिकेट अच्छी हो। वे अब एक साल तक फिर फैंस को चूर्ण देंगे और फिर हारेंगे। ये अपने हीरोज की कदर नहीं करते। एनसीए के हेड फिर कहते हैं कि टॉस कॉइन में मसला था, गेंद में दिक्कत थी। क्या बांग्लादेश ने भी बॉल टेम्परिंग की। खुद कुछ करना नहीं। खुद सीखना चाहते नहीं है और हीरो बनना चाहते हैं।'
पाकिस्तान टीम कप्तानी की वजह से ये मैच हारी
इसके साथ बासित ने टीम के कप्तान शान मसूद को भी लपेटे में लिया। दरअसल, पहली पारी में बांग्लादेश ने एक समय पर 26 रन पर अपने 6 विकेट खो दिए थे। इसके बावजूद उसने 262 रन बनाने में सफलता हासिल की, जिसमें लिटन दास का अहम रोल रहा।
बासित ने कहा, 'पाकिस्तान ये मैच अपनी कप्तानी की वजह से हारी है। इस टीम को अब सर्जरी की जरूरत नहीं है। इन्होंने खुद अपनी सर्जरी कर ली। पीसीबी को टीम चुनने का कोई अनुभव नहीं है। इस टीम का बस अल्लाह ही हाफिस है।' इसके साथ बासित ने बांग्लादेश को जीत की बधाई देते हुए तालियां भी बजाईं और पाकिस्तान टीम को आइना दिखाने के लिए उसकी तारीफ की।
गौरतलब हो कि पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज इंजमाम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भारतीय टीम के पूर्व बॉल से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था और आईसीसी पर भी निशाना साधा था। इस बयान के लिए इंजमाम की काफी आलोचना हुई थी। रोहित शर्मा ने भी उन्हें दिमाग को इस्तेमाल करने की सलाह दी थी।