'पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काला दिन'- बांग्लादेश से सीरीज हारने पर पूर्व क्रिकेटर का फूटा गुस्सा 

Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

Basil Ali Slams Pakistan Team: रावलपिंडी टेस्ट को जीतकर बांग्लादेश ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। शर्मनाक तरीके से सीरीज हारने पर एक बार फिर पाकिस्तान टीम की आलोचना हो रही है। पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने इसे पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काला दिन बताया है। इसके साथ उन्होंने पीसीबी को भी टीम के इस तरह के प्रदर्शन का दोषी माना है।

Ad

बासित अली का पाकिस्तान टीम पर फूटा गुस्सा

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित अली ने कहा,

बांग्लादेश ने 185 रन का टारगेट आसानी से 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हम पहले आयरलैंड से एक मैच हारे, इंग्लैंड से टी20 सीरीज हारे, उससे पहले न्यूजीलैंड से हारे थे। हम कोई सीरीज जीतते ही नहीं हैं। मेरे पास शब्द नहीं हैं कुछ बोलने को। पहले टेस्ट में चार तेज गेंदबाज खिलाए, जो सबसे घटिया फैसला था। बांग्लादेश टीम हर विभाग में अव्वल रही और उनके सामने पाकिस्तान फिसड्डी साबित हुई।

उन्होंने आगे कहा कि इस हार के बाद एक बार फिर पाकिस्तान के फैंस को गुमराह किया जाएगा। अब 40 प्रतिशत फैंस इस खेल में दिलचस्पी भी नहीं लेती। उन्हें इस खेल से नफरत से हो गई है। इनकी कप्तानी को कोई देखने वाला नहीं कोई पूछने वाला नहीं। बांग्लादेश की टीम ने इस टीम को आइना दिखा दिया है। उन्होंने दिखा दिया कि तुम लोगों में दम ही नहीं हैं। मेहमान टीम ने 36 विकेट विकेट झटके। पाकिस्तान ने थर्ड क्लास परफॉरमेंस किया है।'

youtube-cover
Ad

टेस्ट सीरीज का लेखा-जोखा

गौरतलब हो कि इस सीरीज के दोनों मुकाबले रावलपिंडी में खेले गए। सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदा था। ये उनकी टेस्ट फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 274 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश टीम 262 रन पर ढेर हो गई थी और मेहमान टीम ने 12 रन की बढ़त हासिल की थी।

इसके बाद शान मसूद की अगुवाई वाली टीम ने अपनी दूसरी में 172 रन बनाते हुए बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 185 रन का टारगेट रखा था, जिसे उसने आसानी से 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications