WTC Points table after Pakistan 2nd test loss: रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी बांग्लादेश ने पाकिस्तान की बैंड बजा दी और 6 विकेट से मुकाबले को जीतकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। इस हार से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में डायरेक्ट एंट्री की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में ही पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर उसका खेल खराब करने के संकेत दे दिए थे और अब दूसरे मैच को जीतकर उसके फाइनल में पहुंचने की राह को लगभग असंभव बना दिया है।
पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए 9 में से 7 मैच जीतने जरूरी थे और इससे उसकी डायरेक्ट एंट्री हो जाती लेकिन अब पूरा खेल बिगड़ गया है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट गंवा दिए और अब पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। उसने अपने 7 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं और 5 में हार झेली है। इस तरह उसके खाते में सिर्फ 16 अंक हैं और उसके अंकों का प्रतिशत 19.05 है। ऐसे में अब पाकिस्तान के लिए आगे की राह काफी कठिन होने वाली है, क्योंकि उसके शेष मुकाबले इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों से होने हैं।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दिया झटका
पाकिस्तान को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए अपने सभी आगे आने वाले 7 मैच जीतने होंगे, साथ ही कुछ अन्य समीकरण पर भी निर्भर रहना होगा। हालांकि, उसके लिए अपने मुकाबले जीतना आसान नहीं है, क्योंकि इनमें से 3 मैच इंग्लैंड के खिलाफ और 2 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने हैं। वहीं, अगले साल 2 मैच वेस्टंडीज के खिलाफ हैं। ऐसे में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों का सफाया करते हुए जीत हासिल करना आसान काम नहीं कहा जा सकता।
वहीं, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर पॉइंट्स टेबल में दो स्थान की छलांग लगाई है और टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। बांग्लादेश ने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 3 में जीत और 3 में ही हार मिली है। इस तरह उसके खाते में 33 अंक हैं और अंकों का प्रतिशत 45.83 हो गया है।