पाकिस्तान अपने घर पर शर्मशार, बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज में किया सूपड़ा साफ

पाकिस्तान टीम को मिली हार (Photo Credit -@TheRealPCB)
पाकिस्तान टीम को मिली हार (Photo Credit -@TheRealPCB)

Pakistan test series loss against bangladesh: रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से हराकर इतिहास रचते हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज से पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान को कभी भी टेस्ट मुकाबले तक में नहीं हराया था लेकिन अब उन्होंने एक यादगार सीरीज जीत दर्ज की है। मुशफिकुर रहीम (22*) और शाकिब अल हसन (21*) की अनुभवी जोड़ी ने अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

कैसा रहा मैच का हाल

बारिश के कारण दूसरे टेस्ट के पहले दिन टॉस भी संभव नहीं हो पाया था। इसके बाद, दूसरे दिन बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। सैम अयूब ने सबसे ज्यादा 58 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान शान मसूद के बल्ले से 57 रन आए। पाकिस्तान की पारी के जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 262 का स्कोर बनाया, जिसमें लिट्टन दास के 138 और मेहदी हसन मिराज के 78 रन शामिल रहे। एक समय बांग्लादेश ने 30 रन के अंदर ही 6 विकेट गंवा दिए थे लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज पारी को सस्ते में नहीं निपटा पाए और सिर्फ 12 रन की ही बढ़त मिल पाई।

दूसरी पारी में भी पाकिस्तानी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और बांग्लादेश ने पूरी टीम को 172 पर ढेर कर दिया। इस दौरान सलमान आगा के बल्ले से नाबाद 47 आए और मोहम्मद रिजवान ने भी 43 रन का योगदान दिया। पहली पारी की बढ़त को मिलाकर पाकिस्तान ने जीत के लिया 185 का लक्ष्य दिया, जिसे बांग्लादेश ने आसानी के साथ हासिल कर लिया।

पहले टेस्ट में दी थी 10 विकेट से मात

आपको बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भी करारी मात दी थी, जो रावलपिंडी में ही खेला गया था। उस मुकाबले को पाकिस्तान को अपनी पहली पारी घोषित करने के बावजूद गंवाना पड़ा था और टेस्ट फॉर्मेट में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पहली हार का भी सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now