India C vs India D, 2nd Match : दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया और सी और इंडिया डी के बीच अनंतपुर में खेला जा रहा मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इंडिया डी ने अपनी पहली पारी में 164 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंडिया सी की टीम 168 रन बनाकर आउट हो गई थी और महज 4 रन की ही बढ़त हासिल कर पाई थी। जवाब में दूसरी पारी में इंडिया डी ने 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 202 रनों की हो गई है। स्टंप्स के समय अक्षर पटेल 11 और हर्षित राणा बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं।
इससे पहले इंडिया सी ने अपने कल के स्कोर 91/4 से आगे खेलना शुरु किया। टीम को पांचवां झटका भी काफी जल्द ही लग गया। कल के नाबाद बल्लेबाज अभिषेक पोरेल मात्र 2 रन और जोड़कर पवेलियन लौट गए। उन्होंने कुल मिलाकर 61 गेंद पर 34 रन बनाए। इसके बाद 108 रनों तक टीम के 8 विकेट गिर गए। हालांकि बाबा इंद्रजीत एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने 149 गेंद पर 9 चौके की मदद से 72 रन बनाए। उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला लेकिन अकेले दम पर इंद्रजीत ने टीम को 168 के स्कोर तक पहुंचाया। इंडिया डी की तरफ से हर्षित राणा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 4 विकेट लिए।
श्रेयस अय्यर और देवदत्त पडीक्कल ने लगाया अर्धशतक
दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी इंडिया डी की बैटिंग एक बार फिर उतनी अच्छी नहीं रही। दोनों सलामी बल्लेबाज 40 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और देवदत्त पडीक्कल ने पारी को संभाला। श्रेयस अय्यर ने 44 गेंद पर 54 रन बनाए और देवदत्त पडीक्कल ने 70 गेंद पर 8 चौके की मदद से 56 रनों की पारी खेली। रिकी भुई ने भी 44 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद टीम ने 206 रन तक 8 विकेट गंवा दिए हैं। अब अक्षर पटेल से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं जिन्होंने पहली पारी में 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। मानव सुधार ने अभी तक 30 रन देकर 5 विकेट लिए हैं।