India A vs India B, 1st Match : बेंगलुरू में इंडिया ए और इंडिया बी के बीच दलीप ट्रॉफी 2024 का पहला मैच खेला जा रहा है। खेल के दूसरे दिन ही यह मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इंडिया बी ने अपनी पहली पारी में 321 रन बनाए। मुशीर खान ने 181 रनों की जबरदस्त पारी खेली। जवाब में इंडिया ए ने दूसरे दिन स्टंप्स के समय 35 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए हैं। अभी भी इंडिया ए की टीम 187 रन पीछे है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रियान पराग 27 और केएल राहुल 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
मुशीर खान की दमदार पारी ने इंडिया बी को 300 के पार पहुंचाया
इससे पहले इंडिया बी ने अपने कल के स्कोर 202/7 से आगे खेलना शुरु किया। मुशीर खान ने अपनी पारी कल जहां पर समाप्त की थी, वहीं से आज पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। वो शतक लगा चुके थे लेकिन इसके बावजूद क्रीज पर डटे रहे और जल्दबाजी में कोई गलत शॉट खेलकर आउट नहीं हुए। मुशीर खान ने 373 गेंद पर 16 चौके और 5 छक्के की मदद से 181 रन बनाए। उन्होंने निचले क्रम में नवदीप सैनी के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 205 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। इसी वजह से जिस टीम ने एक समय 94 रन तक 7 विकेट गंवा दिए थे, वो टीम 321 रन बनाने में कामयाब रही। नवदीप सैनी ने 144 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाए। इंडिया ए की तरफ से आकाश दीप ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। अवेश खान और खलील अहमद को भी 2-2 विकेट मिले।
शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल हुए फ्लॉप
जवाब में बैटिंग करने उतरी इंडिया ए की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। महज 66 रन तक टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। कप्तान शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े लेकिन इसके बाद दोनों ही खिलाड़ी काफी जल्दी आउट हो गए। मयंक अग्रवाल ने 45 गेंद पर 36 रन बनाए और शुभमन गिल ने 43 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली। नवदीप सैनी अभी तक 2 विकेट ले चुके हैं।