भारतीय टीम में होगी 19 साल के धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री! पहले ही मैच में बना दिए 181 रन

मुशीर खान को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका (Photo Credit - @CricCrazyJohns)
मुशीर खान को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका (Photo Credit - @CricCrazyJohns)

Musheer Khan Brilliant Batting In Duleep Trophy Debut: दलीप ट्रॉफी के मुकाबले इस वक्त खेले जा रहे हैं। इस दौरान कुछ बड़े खिलाड़ी फ्लॉप हुए तो कुछ युवा खिलाड़ियों ने काफी दमदार खेल दिखाया। इसी कड़ी में मुशीर खान ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा दिया है। अगर वो इसी तरह से खेलते रहे तो फिर जल्द ही उनको भारत की तरफ से खेलने का मौका मिल सकता है।

सरफराज खान के छोटे भाई ने टीम को मुश्किल से निकाला

मुशीर खान दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी के लिए खेल रहे हैं। उनके भाई सरफराज खान भी इसी टीम का हिस्सा हैं। इंडिया ए के खिलाफ एक समय बैटिंग करते हुए इंडिया बी की शुरुआत अच्छी नहीं थी। टीम की हालत काफी खराब हो गई थी। इंडिया बी ने महज 94 रन तक 7 विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि पारी जल्दी ही सिमट जाएगी। हालांकि इसके बाद मुशीर खान ने ऐसी पारी खेली कि हर कोई दंग रह गया।

मुशीर खान ने 181 रन बनाकर अपनी टीम को 300 के पार पहुंचाया

मुशीर खान ने 373 गेंद पर 16 चौके और 5 छक्के की मदद से 181 रन बनाए। उन्होंने निचले क्रम में नवदीप सैनी के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 205 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। इसी वजह से जिस टीम ने एक समय 94 रन तक 7 विकेट गंवा दिए थे, वो टीम 321 रन बनाने में कामयाब रही। मुशीर खान ने अकेले दम पर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और इसी वजह से उनकी काफी तारीफ की जा रही है। पहली बार नहीं है कि मुशीर खान ने इस तरह की पारी डोमेस्टिक क्रिकेट में खेली है। वो रणजी ट्रॉफी के फाइनल में भी शतक जड़ चुके हैं और उनके नाम दोहरा शतक भी दर्ज है।

दलीप ट्रॉफी में जिस तरह का प्रदर्शन अभी तक बाकी खिलाड़ियों का रहा है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उन्हें ड्रॉप करके मुशीर खान को भारतीय टीम में लाया जा सकता है। मुशीर को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में मौका देकर आजमाया जा सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications