SuryaKumar Yadav Advice To Musheer Khan : दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दिन भले ही कई सारे दिग्गज खिलाड़ी ढेर हो गए लेकिन सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने जबरदस्त तरीके से शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया। उनकी टीम के सारे बल्लेबाज एक-एक करके आउट होते रहे लेकिन मुशीर खान डटे रहे और नाबाद 105 रनों की पारी खेली। इसी वजह से उनकी काफी चर्चा हो रही है। वहीं मुशीर खान के शतक को लेकर भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मुशीर खान को ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करने की सलाह दी है।
मुशीर खान की अगर बात करें तो दलीप ट्रॉफी में वो अपनी भाई की टीम इंडिया बी के लिए खेल रहे हैं। सरफराज खान और उनके भाई एक ही टीम का हिस्सा हैं। इंडिया बी ने पहले बैटिंग करते हुए एक समय 94 रन तक 7 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान एक छोर पर टिके रहे। उनका साथ नवदीप सैनी ने निचले क्रम में दिया। सैनी और मुशीर के बीच आठवें विकेट के लिए 108 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। इस दौरान मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी का अपना पहला शतक भी लगा दिया। उन्होंने 227 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से अभी तक 105 रनों की नाबाद पारी खेली है।
सूर्यकुमार यादव ने मुशीर खान को दी बड़ी सलाह
मुशीर खान अभी महज 19 साल के हैं और इसी उम्र में उन्होंने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। मुशीर की इस शानदार पारी से सूर्यकुमार यादव काफी ज्यादा खुश हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा,
मुशीर खान आपने क्या जबरदस्त पारी खेली है। नवदीप सैनी ने आपको काफी अच्छी तरह से सपोर्ट किया। ड्यूटी के बाद रोज प्रैक्टिस। जितना ड्यूटी, उतनी प्रैक्टिस।
आपको बता दें कि मुशीर खान जैसे बल्लेबाजों की टीम इंडिया को जरूरत है। अगर मुशीर खान ने आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन किया तो फिर उन्हें निश्चित तौर पर टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। श्रेयस अय्यर के फ्लॉप परफॉर्मेंस की वजह से मुशीर खान टीम में उनकी जगह ले सकते हैं।