Sarfraz Khan Brother Brilliant Performance In Duleep Trophy : भारत में डोमेस्टिक सीजन का आगाज हो गया है। दलीप ट्रॉफी 2024 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। पहले दिन कई सारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तो कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो बुरी तरह फ्लॉप रहे। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी फ्लॉप रहे। युवा बल्लेबाज सरफराज खान भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उनके छोटे भाई मुशीर खान ने जरूर कमाल कर दिया। मुशीर ने दलीप ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में ही शानदार शतक लगा दिया।
दलीप ट्रॉफी में मुशीर खान इंडिया बी की टीम का हिस्सा हैं। इंडिया बी ने पहले बैटिंग करते हुए एक समय 94 रन तक 7 विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल सिर्फ 30 रन बनाकर आउट हो गए थे। कप्तान अभिमन्यु ईस्वरन सिर्फ 13 रन ही बना सके। सरफराज खान 9 और ऋषभ पंत 7 रन ही बना पाए। नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर तो खाता तक नहीं खोल सके। ऐसा लगा कि टीम जल्द ही सिमट जाएगी। सरफराज खान भी 9 रन बनाकर चलते बने।
सरफराज खान के भाई ने लगाया जबरदस्त शतक
हालांकि सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान एक छोर पर टिके रहे। उनका साथ नवदीप सैनी ने निचले क्रम में दिया। सैनी और मुशीर के बीच आठवें विकेट के लिए 108 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। इस दौरान मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी का अपना पहला शतक भी लगा दिया। उन्होंने 227 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से अभी तक 105 रनों की नाबाद पारी खेली है। मुशीर खान अभी महज 19 साल के हैं और इसी उम्र में उन्होंने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। वो रणजी ट्रॉफी में भी शतक और दोहरा शतक लगा चुके हैं। अगर दलीप ट्रॉफी में उन्होंने बेहतर किया तो फिर टीम इंडिया में भी जगह मिल सकती है।
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर को देखें तो श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है। इसके अलावा केएल राहुल पर भी तलवार लटकती रहती है। ऐसे में मुशीर खान लगातार बेहतर करके टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। उनके आने से श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पर गाज गिर सकती है।