सरफराज खान के भाई ने डेब्यू में जड़ा शतक, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल हुए फ्लॉप

मुशीर खान और ऋषभ पंत (Photo Credit - @mufaddal_vohra)
मुशीर खान और ऋषभ पंत (Photo Credit - @mufaddal_vohra)

India A vs India B, 1st Match : दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड के मुकाबले आज से शुरु हो गए हैं। पहला मुकाबला इंडिया और इंडिया बी के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंडिया ए की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं और इंडिया बी की कमान अभिमन्यु ईस्वरन के पास है। इस मैच के पहले दिन शुभमन गिल की टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इंडिया बी की तरफ से खेलते हुए ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी फ्लॉप रहे। पहले दिन स्टंप्स के समय इंडिया बी का स्कोर 202/7 है।

इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय एकदम सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया बी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान अभिमन्यु ईस्वरन 42 गेंद पर 1 चौके की मदद से सिर्फ 13 रन ही बना सके। अवेश खान ने ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराकर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। उनका विकेट 33 के स्कोर पर गिरा।

यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत का नहीं चला बल्ला

इसके बाद यशस्वी जायसवाल से काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन वह भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके। वो 59 गेंद पर 6 चौके की मदद से सिर्फ 30 रन ही बना सके। टीम का मिडिल ऑर्डर भी पूरी तरह से फ्लॉप रहा। सरफराज खान सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि दिग्गज बल्लेबाज ऋषभ पंत 10 गेंद पर 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल ने उनका शानदार तरीके से कैच पकड़ा। अगली ही गेंद पर नितीश रेड्डी भी बिना खाता खोले आउट हो गए और वाशिंगटन सुंदर भी 13 गेंद खेलने के बाद अपना खाता नहीं खोल पाए।

मुशीर खान ने बनाए नाबाद 105 रन

इंडिया बी ने एक समय 94 रन तक ही 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लगा कि टीम अब ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी। हालांकि मुशीर खान ने एक छोर से पारी को संभाल लिया। उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही शानदार शतक जड़ दिया। मुशीर ने 227 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 105 रन बनाए और अपनी टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। आपको बता दें कि मुशीर खान टीम इंडिया के लिए खेल चुके सरफराज खान के भाई हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now