India C vs India D, 2nd Match : दलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज हो गया है। इंडिया सी और इंडिया डी के बीच अनंतपुर में दूसरा मैच खेला जा रहा है। अनंतपुर में खेले जा रहे इस मैच में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया डी की टीम सिर्फ 164 रन पर सिमट गई। कप्तान श्रेयस अय्यर पूरी तरह फ्लॉप रहे। जवाब में इंडिया सी ने भी 33 ओवर में 91 रन तक 4 विकेट गंवा दिए हैं। इंडिया सी के भी कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ फ्लॉप रहे और ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सके। टीम अभी भी 73 रन पीछे है।
इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय एकदम सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया डी की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने मात्र 23 रन तक ही 4 विकेट गंवा दिए और 34 रन तक आधी टीम पवेलियन में थी। सलामी बल्लेबाज अथर्व तायड़े सिर्फ 4 रन ही बना सके। यश दुबे ने 10 रन बनाए और कप्तान श्रेयस अय्यर 16 गेंद पर 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। देवदत्त पडीक्कल तो खाता भी नहीं खोल सके।
अक्षर पटेल ने 86 रन बनाकर पारी को संभाला
जिस तरह से विकेट गिर रहे थे, उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि इंडिया डी की टीम 100 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी। हालांकि निचले क्रम में अक्षर पटेल ने पारी को संभाल लिया। उन्होंने 118 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 86 रनों की पारी खेली। इसी वजह से टीम 164 का स्कोर बनाने में कामयाब रही। इंडिया सी की तरफ से विजयकुमार व्यस्क ने 19 रन देकर 3 विकेट लिए।
जवाब में बैटिंग करने उतरी इंडिया सी की बल्लेबाजी भी खराब रही। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ महज 5 रन बनाकर आउट हो गए और दूसरे सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन भी सिर्फ 7 ही रन बना सके। आर्यन जुयाल 12 और रजत पाटीदार 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अभिषेक पोरेल ने 55 गेंद पर 32 रन बनाकर पारी को संभाल लिया है। हर्षित राणा और अक्षर पटेल अभी तक 2-2 विकेट चटका चुके हैं।