शुभमन गिल ने पकड़ा ऋषभ पंत का अद्भुत कैच, वीडियो हुआ वायरल

Neeraj
Photo Credit: X@BCCIdomestic Snapshots
Photo Credit: X@BCCIdomestic Snapshots

Shubman Gill Takes Rishabh Pant Catch: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे के बाद से ब्रेक पर है। टीम इंडिया अब 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में एक्शन में दिखेगी। इस सीरीज के आगाज से पहले मेन इन ब्लू के कई प्रमुख खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं। इनमें शुभमन गिल और ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है। युवा बल्लेबाज गिल टूर्नामेंट में इंडिया ए टीम की अगुवाई भी कर रहे हैं। इंडिया बी के विरुद्ध खेलते हुए मैच के पहले दिन उन्होंने ऋषभ पंत का अद्भुत कैच लपका, जिसे देखकर फैंस भी हैरान रह गए।

पीछे की तरफ दौड़ते हुए शुभमन गिल का बेहतरीन कैच

इस मुकाबले में शुभमन गिल ने टॉस जीतकर इंडिया बी को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। हालांकि, इंडिया बी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 67 के स्कोर तक उसके तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद ऋषभ पंत 5 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने क्रीज पर उतरते ही आक्रामक रुख अपनाया। अपनी पारी की दसवीं गेंद पर पंत ने एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया।

36वें ओवर की दूसरी गेंद पर पंत ने मिड ऑफ के ऊपर से बड़ा हिट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद सही से बल्ले पर आई नहीं और हवा में काफी ऊपर चली गई। शुभमन उसी जगह तैनात थे और उन्होंने गेंद को लपकने के लिए पीछे की तरफ दौड़ लगाई। गिल ने गेंद पर नजरें बनाई रखीं और हवा में छलांग लगाते हुए दोनों हाथ से बेहतरीन कैच लपका। अपने साथी खिलाड़ी के इस शानदार कैच को देखने के बाद पंत भी हैरान रह गए। पंत सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

आप भी देखें यह वीडियो:

मुशीर खान ने दिखाया दम

दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दिन फैंस को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। अभिमन्यु ईश्वरन की टीम की ओर से युवा बल्लेबाज मुशीर खान ने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया। 97 रन पर सात विकेट गिरने के बाद उन्होंने नवदीप सैनी के साथ मिलकर पारी को संभाला। मुशीर ने 227 गेंदों का सामना करते हुए पहले दिन नाबाद 105 रन बनाए। सैनी (29*) ने भी बखूबी उनका साथ निभाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया बी ने 7 विकेट खोकर 202 रन बना लिए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now