बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy Final) का फाइनल काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है और आखिरी दिन काफी नजदीकी मुकाबला देखने को मिल सकता है। पहली पारी में 67 रनों की बढ़त लेने के बाद साउथ जोन ने दूसरी पारी में 230 रन बनाये और वेस्ट जोन के सामने 298 रनों का लक्ष्य रखा। चौथे दिन स्टंप्स के समय तक वेस्ट जोन ने 182/5 का स्कोर बना लिया था और उन्हें अब जीत के लिए 116 रनों की जरूरत है।
तीसरे दिन के स्कोर 181/7 से आगे खेलते हुए साउथ जोन की टीम दूसरी पारी में 230 रन बनाकर ऑल आउट हुई। वेस्ट जोन की तरफ से धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। साउथ जोन की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने चौथे दिन 37 रनों की पारी खेली।
298 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेस्ट जोन की शुरुआत खराब रही और 18 के स्कोर तक उनके दो विकेट गिर चुके थे। पृथ्वी शॉ 7 और हार्विक देसाई 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान प्रियांक पांचाल ने चेतेश्वर पुजारा (15) के साथ 57 रनों की साझेदारी निभाई लेकिन 75 के स्कोर पर पुजारा और 79 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (4) आउट हो गए।
यहाँ से फिर से प्रियांक पांचाल ने सरफ़राज़ खान (48) के साथ पांचवें विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को संभाला, लेकिन स्टंप्स से पहले 177 के स्कोर पर सरफ़राज़ खान के आउट होने से वेस्ट जोन को बड़ा झटका लगा। स्टंप्स के समय प्रियांक पांचाल 92 रन बनाकर और अतीत शेठ खाता खोले बिना नाबाद थे। साउथ जोन की तरफ से वासुकी कौशिक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए हैं।
अब देखना है कि मैच के पांचवें दिन कौन सी टीम दिलीप ट्रॉफी के ख़िताब पर कब्ज़ा करती है?