भारत की बैंड बजाने वाले खिलाड़ी ने किया कमाल, RR की फ्रेंचाइजी को दिलाई रोमांचक जीत

St Kitts & Nevis Patriots v Barbados Royals - Men
दुनिथ वेल्लालागे ने गेंद और बल्ले से किया कमाल

Dunith Wellalage all-round contribution Barbados Royals win: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2024 के नौवें मैच में बारबाडोस रॉयल्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 1 गेंद शेष रहते 2 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम ने 20 ओवर में 153/8 का स्कोर बनाया, जवाब में बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने 19.5 ओवर में 157/8 का स्कोर बनाया। बारबाडोस रॉयल्स के दुनिथ वेल्लालागे (32 गेंद पर 39 और 3/35) को बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके शुरूआती तीन बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जिसमें एविन लुईस, काइल मेयर्स और कप्तान आंद्रे फ्लेचर का विकेट शामिल रहा। यहां से मिकाइल लुइस और वानिन्दु हसरंगा ने 82 रन की साझेदारी की। लुइस ने 20 गेंद पर 30 रन की पारी खेली। वहीं, हसरंगा ने 27 गेंद पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए। जोश क्लार्कसन ने 32 गेंद पर नाबाद 24 रन की धीमी पारी खेली, जबकि रयान जॉन ने 14 गेंद पर चार चौके और एक छक्का जड़ते हुए 29 रन बनाए। बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से दुनिथ वेल्लालागे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं, महीश तीक्षणा और ओबेद मैकॉय को दो-दो विकेट मिले।

बारबाडोस रॉयल्स को आखिरी ओवर में मिली शानदार जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस रॉयल्स की शुरुआत भी खास नहीं रही और ओपनर रहकीम कॉर्नवाल खाता खोले बिना ही पहली गेंद पर आउट हो गए। क्विंटन डी कॉक भी 13 गेंद पर 19 रन बनाकर चलते बने। कदीम एलेन ने 18 गेंद पर 30 रन की पारी खेली, जबकि शामराह ब्रूक्स के बल्ले से 11 रन आए। दुनिथ वेल्लालगे ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया और 32 गेंद पर 39 रन बनाए। कप्तान रोवमैन पॉवेल 19 और जेसन होल्डर 17 रन बनाकर आउट हुए। लग रहा था कि मैच हाथ से फिसल जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 20वें ओवर में 8 रन की दरकार थी लेकिन दो विकेट गिरने के बावजूद नईम यंग (7 गेंद पर 17*) के चौके और छक्के से मैच रॉयल्स के पाले में रहा। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की तरफ से काइल मेयर्स ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications