IND vs NZ: मैच के बाद रायपुर स्टेडियम में लेज़र लाइट शो के दौरान फैंस ने गाया वंदे मातरम, देखें वायरल वीडियो

Neeraj
भारत ने दूसरा वनडे 8 विकेटों से जीता
भारत ने दूसरा वनडे 8 विकेटों से जीता

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कल रायपुर में खेला गया जिसमें भारत ने 8 विकेटों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद स्टेडियम में फैंस के लिए एक खास लेजर लाइट शो का आयोजन किया गया था जिसमें दर्शकों ने वंदे मातरम गाना गया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया यह पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था, जिसे भारत ने जोरदार तरीके से जीत दर्ज करके यादगार बना दिया। मैच के बाद स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस ने लेज़र लाइट शो का लुफ्त उठाया। इस दौरान फैंस वंदे मातरम गाना गाते दिखाई दिए।

यहाँ देखें वीडियो:

Laser show and Vande Mataram at the Raipur Stadium. What a beautiful moment! ❤️ https://t.co/f3LAhCm10K

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को आसानी से दी मात

दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जिसे भारतीय गेंदबाजों ने सही साबित किया। महज 15 के स्कोर पर आधी कीवी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और पूरी टीम 34.3 ओवरों में 108 रनों पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद शमी ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। उन्होंने अपने छह ओवरों के स्पेल में 18 रन देकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

जवाबी पारी में खेलते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 72 रनों की पार्टनरशिप हुई। रोहित 50 गेंदों में 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत ने रोहित और गिल (40*) की पारियों की मदद से 21वें ओवर में दो विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। अब सीरीज का आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment