Dushmantha Chameera ruled out from India series: श्रीलंका क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले एक बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका को घरेलू सरजमीं पर 27 जुलाई से भारतीय टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी20 और 2 अगस्त से 3 ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। हालांकि टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले ही श्रीलंका को एक बड़ा झटका लगा है और तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा बाहर हो गए हैं। इस तरह श्रीलंका को टीम इंडिया के खिलाफ आगामी सीरीज में चमीरा की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी।
दुश्मंथा चमीरा चोट के कारण हुए बाहर
श्रीलंका ने हाल ही में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान किया था, जिसमें दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा भी शामिल थे। हालांकि, अब उनके चोटिल होने की जानकारी मिल रही है। इसी वजह से अब वह सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि चमीरा सिर्फ टी20 सीरीज ही बाहर हुए हैं या फिर वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे। श्रीलंका की तरफ से अभी तक किसी भी खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के रूप में नहीं चुना गया है।
दुश्मंथा चमीरा का करियर चोटों के कारण काफी प्रभावित रहा है और कई अहम टूर्नामेंट उन्हें इस वजह से खेलने से चूकने पड़े हैं। चमीरा ने श्रीलंका के लिए साल 2015 में डेब्यू किया था और अभी तक अपने करियर में 12 टेस्ट, 52 वनडे और 55 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले चुके हैं। उनके नाम तीनों फॉर्मेट में क्रमशः 32, 56 और 52 विकेट दर्ज हैं।
बता दें कि भारत के खिलाफ श्रीलंका को 27 जुलाई से टी20 सीरीज की शुरुआत करनी है, जिसके अगले दो मुकाबले 28 और 30 को खेले जाएंगे। ये सभी मैच पालेकेले में होंगे। वहीं, इसके बाद 2 अगस्त को वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। वनडे सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः 4 और 7 अगस्त को खेला जाएगा। इन मैचों का आयोजन कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वाड
चरित असलंका (कप्तान), पैथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कमिंदू मेंडिस, दशुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षणा, चमिंदू विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान थुसारा, बिनुरा फर्नांडो।