दक्षिण अफ्रीका का प्रमुख खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेलेंगे 

ड्वेन प्रिटोरियस बाहर हो गए हैं (Pic - Getty Images)
ड्वेन प्रिटोरियस बाहर हो गए हैं (Pic - Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) भारत के खिलाफ मौजूदा तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SA) के साथ-साथ आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से भी बाहर हो गए हैं। प्रिटोरयास को बाएं हाथ के अंगूठे में चोट आई है, जिसकी वजह से अब वह कुछ समय के लिए बाहर हो गए हैं। उन्हें यह चोट इंदौर में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान लगी थी, जिसे प्रोटियाज टीम ने 49 रनों से जीता था।

Ad

सीएसए के चीफ मेडिकल अधिकारी डॉ. शुएब मांजरा ने जानकारी देते हुए कहा,

चोट के नेचर के लिए सर्जिकल हस्तक्षेप की आवश्यकता होती है और ड्वेन दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका नामित हैंड सर्जन से परामर्श करेंगे। अपनी तेज रिकवरी के लिए वह सामान्य रिहैबिलिटेशन प्रक्रियाओं का पालन करेंगे।

2016 में दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले प्रिटोरियस ने अपने देश के लिए 27 वनडे और 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और इनमें क्रमशः 35-35 विकेट चटकाए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने वनडे और टी20 में क्रमश: 192 और 261 रन बनाए हैं।

मार्को जानसेन किये गए टीम में शामिल

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रिप्लेसमेंट के तौर पर मार्को जानसेन को शामिल किया गया है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप की रिप्लेसमेंट के लिए अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है। वर्ल्ड कप के लिए रिज़र्व खिलाड़ियों की लिस्ट में मार्को जानसेन, एंडिले फेलुकवायो और ब्योर्न फॉर्टुइन शामिल हैं। इनमें से ही किसी एक खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के लिए चुना जा सकता है।

दक्षिण अफ्रीका के लिए प्रिटोरियस दूसरे खिलाड़ी हैं जो चोट की वजह से वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले प्रमुख बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन भी उंगली टूटने के कारण बाहर हो गए हैं। डुसेन को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान चोट आई थी और वह सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट तथा टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications