ड्वेन ब्रावो टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो ने टी20 क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए ड्वेन ब्रावो ने टी20 क्रिकेट में 500 वां विकेट प्राप्त किया। ड्वेन ब्रावो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। सेंट लूसिया जूक्स के बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवॉल को ड्वेन ब्रावो ने अपना 500वां शिकार बनाया। सभी तरह के टी20 टूर्नामेंट में खेलते हुए 459 वें मुकाबले में ड्वेन ब्रावो ने यह ख़ास कीर्तिमान स्थापित कर दिया।

ड्वेन ब्रावो ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार किरोन पोलार्ड को आउट किया है। पोलार्ड को उन्होंने 9 बार पवेलियन की राह दिखाई है। इसके अलावा डैरेन सैमी को उन्होंने 8 बार आउट किया है। सबसे ज्यादा बार ड्वेन ब्रावो की गेंद पर आउट होने वाले बल्लेबाजों में एक भारतीय नाम भी शामिल है। भारत से रोहित शर्मा को उन्होंने 5 बार आउट किया है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से 3 तूफानी अर्धशतक

ड्वेन ब्रावो आईपीएल में दो बार टॉप पर रहे

आईपीएल में खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो दो बार टॉप पर रहे हैं। 2013 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उस समय उन्होंने 32 विकेट झटके थे। उसके बाद इस फ्रेंचाइजी से 2015 में भी उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। उस दौरान ड्वेन ब्रावो ने 26 विकेट हासिल किये थे।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग, बिग बैश और चैम्पियंस लीग टी20 के में टॉप विकेट टेकर रहने के अलावा ड्वेन ब्रावो दो बार सीपीएल के दो सीजन में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे हैं। इन आंकड़ों से यह साफ़ हो जाता है कि वर्तमान समय में टी20 क्रिकेट के सबसे शानदार गेंदबाज ड्वेन ब्रावो है। टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनने पर ड्वेन ब्रावो का खेल असाधारण ही कहा जाएगा क्योंकि इसमें गेंदबाजों की सबसे ज्यादा धुनाई होती है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma