ड्वेन ब्रावो ने CSK फैंस को दिया खास संदेश, KKR ज्वॉइन करने के बाद कही बड़ी बात

ड्वेन ब्रावो ने फैंस के नाम शेयर किया ईमोशनल वीडियो (Image Credit: X/ @CricCrazyJohns, Insta/ djbravo47)
ड्वेन ब्रावो ने फैंस के नाम शेयर किया इमोशनल वीडियो (Image Credit: X/ @CricCrazyJohns, Insta/ djbravo47)

Dwayne Bravo Post After Joining KKR as Mentor of IPL 2025: वेस्टइंडीज क्रिकेट में एक दिग्गज क्रिकेटर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले ड्वेन ब्रावो ने 26 सितंबर 2024 को सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। पूर्व कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर करते हुआ यह मैसेज दिया, कि वह अब अपने 2 दशक से अधिक लंबे क्रिकेट करियर को अलविदा कह रहे हैं। ब्रावो ने साल 2021 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर ले लिया था, लेकिन लीग मैचों में वह खेल रहे थे।

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी और बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए कहा,

यह एक चैंपियन टीम है। मैंने नाईट राइडर्स फ्रेंचाइजी के लिए मेंटोर बनने के लिए डील पक्की कर ली है। इस समय मैं CSK प्रबंधन का विशेष उल्लेख करना चाहता हूं, मुझे इतना प्यार और समय देने के लिए टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं वास्तव में काफी भावुक हूं। चेन्नई में मौजूद मेरे फैंस और दुनियाभर में CSK के समर्थकों से मैं यह आग्रह करता हूं आप अपना प्यार दें, ताकि मैं अपनी सेवाएं आगे भी ऐसे ही देता रहूं। मुझे पता है कि आपलोगों के लिए यह क्षण दुखद है लेकिन यह एक ऐसा क्षण है जिसके लिए मैं आपको प्रोत्साहित करता हूं। मैं आगे जो कुछ करूंगा, उसमें आप सभी मेरा साथ देंगे। आपलोगों से अब यह उम्मीद है। आपलोगों को ढेर सारा प्यार, आपसे जल्द ही मिलूंगा। चलिए अब दूसरी तरफ मिलते हैं।

कुछ ऐसा रहा है ब्रावो का आईपीएल करियर

ड्वेन ब्रावो के रिटायरमेंट का ऐलान करते ही आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स ने बतौर मेंटर टीम में रखने का फैसला कर लिया। पिछले सीजन इस टीम के मेंटर गौतम गंभीर थे, जिन्होंने आईपीएल 2024 चैंपियन टीम को बनाया। उससे पहले भी गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को 2012 और 2014 में चैंपियन बनाया है। अब उनकी जगह टीम में ड्वेन ब्रावो को शामिल किया गया है, जिनके ऊपर काफी जिम्मेदारी होगी। 2008 से लेकर 2022 तक आईपीएल खेलने वाले ब्रावो ने 161 मैचों में 1560 रन बनाए हैं और 183 विकेट झटके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now