ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने पाकिस्तान के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में कैरेबियाई सरजमीं पर अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला। इस मैच से पहले ही ये बता दिया था कि ब्रावो का वेस्टइंडीज में ये आखिरी टी20 मुकाबला होगा। हालांकि दुर्भाग्यपूर्ण बात ये रही कि बारिश की वजह से ये मैच सिर्फ 3 ही ओवरों का हो सका और ब्रावो को मैदान में उतरने का मौका ही नहीं मिला।
ड्वेन ब्रावो की अगर बात करें तो वो वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने 2006 में अपना टी20 डेब्यू किया था और उसके बाद से ही वो लगातार टीम के लिए खेलते रहे। वेस्टइंडीज की 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी वो हिस्सा थे।
ब्रावो ने अभी तक अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 23.18 की औसत से 1229 रन बनाए हैं और 8.08 की इकॉनमी रेट से 76 विकेट लिए हैं। टी20 इंटरनेशनल में वो संयुक्त रूप से 8वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने पहले ही बता दिया था कि ये ब्रावो का वेस्टइंडीज में आखिरी मुकाबला होगा और मैच के बाद भी उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी। पोलार्ड ने ब्रावो को लेकर कहा,
उनका सपना हमेशा वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेलना रहा था। 2004 में उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी और वो वेस्टइंडीज में ही फिनिश करना चाहते थे। वो हमारे लिए काफी बेहतरीन ऑलराउंडर रहे हैं। गेंदबाजों पर खासकर उनका जो प्रभाव रहा है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। ना केवल क्रिकेट बल्कि जीवन के हर पहलू में उन्होंने सबको प्रभावित किया है। अब देखना ये है कि टी20 वर्ल्ड कप की टीम क्या रहती है।
ड्वेन ब्रावो आईपीएल में सीएसके का अहम हिस्सा हैं
ड्वेन ब्रावो की अगर बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए तो जबरदस्त प्रदर्शन किया ही, साथ में दुनिया भर की टी20 लीग्स में भी काफी नाम कमाया। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए ड्वेन ब्रावो ने लाजवाब प्रदर्शन किया और अभी भी वो टीम का एक प्रमुख हिस्सा हैं। ब्रावो अगले महीने से एक बार फिर आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे।