ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भले ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है लेकिन वो फ्रेंचाइज क्रिकेट अभी भी खेलते रहेंगे। ब्रावो के मुताबिक अगर उनका फिटनेस सही रहा तो फिर अगले कुछ सालों तक वो फ्रेंचाइज क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे।
ड्वेन ब्रावो ने 18 साल लम्बे अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया है। टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला उनका आखिरी मैच था। ड्वेन ब्रावो को उनके संन्यास पर गार्ड ऑफ़ ऑनर भी दिया गया।
जब तक मैं फिट हूं फ्रेंचाइज क्रिकेट खेलता रहूंगा - ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो 2019 में अपने संन्यास से वापस आए थे ताकि कैरेबियाई टीम को वर्ल्ड टी20 का टाइटल एक बार फिर से जिता सकें। हालांकि कैरेबियाई टीम पांच में से केवल एक ही मैच जीत पाई और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के साथ ही वर्ल्ड कप में उनके अभियान का समापन हो गया।
ड्वेन ब्रावो ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 क्रिकेट खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "मैं कुछ और सालों तक फ्रेंचाइच क्रिकेट खेलता रहूंगा। जब तक मेरा शरीर साथ दे रहा है मैं खेलता रहूंगा।"
ब्रावो ने आगे कहा कि मेरा लक्ष्य कुछ साल पहले संन्यास लेने का था, लेकिन प्रेसिडेंसी पद के परिवर्तन और लीडरशिप में बदलाव के साथ हृदय परिवर्तन हुआ और मैं वेस्टइंडीज को वापस देना चाहता था।
आपको बता दें कि ड्वेन ब्रावो ने दुनिया भर की टी20 लीग्स में काफी नाम कमाया। वो लगभग हर एक टूर्नामेंट में खेलते हैं और वहां पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। हाल ही में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल का टाइटल भी जीता था। टीम की इस जीत में उनकी भूमिका भी काफी अहम रही थी। ब्रावो ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2004 में किया था।