टी10 लीग में मराठा अरेबियन्स के लिए खेलेंगे ड्वेन ब्रावो

14 दिसंबर से शुरु हो रहे 10 ओवरों वाले टी10 क्रिकेट लीग में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो मराठा अरेबियन्स की तरफ से खेलेंगे। ब्रावो श्रीलंका टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा की जगह लेंगे जिन्होंने निजी कारणों से प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया है। ब्रावो के टीम से जुड़ने का ऐलान शनिवार को किया गया। गौरतलब है मराठा अरेबियन्स के कप्तान टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग हैं और टीम के कोच और मेंटोर वसीम अकरम हैं। ड्वेन ब्रावो के टीम में शामिल होने पर सहवाग ने कहा कि हमारे लिए ये निराश कर देने वाली खबर है कि कुमार संगकारा इस प्रतियोगिता में नहीं खेलेंगे। वो किसी भी टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं। हालांकि हम उतने ही भाग्यशाली भी हैं कि ड्वेन ब्रावो जैसा दिग्गज ऑलराउंडर उनकी जगह ले रहा है। वहीं टीम के कोच वसीम अकरम ने कहा कि हम खुशकिस्मत हैं कि हम ड्वेन ब्रावो को कुमार संगकारा जैसे दिग्गज क्रिकेटर की जगह टीम में शामिल कर पा रहे हैं। सीमित ओवरों के खेल में ब्रावो काफी अच्छे ऑलराउंडर हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वो टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। हम काफी उत्साह के साथ अपनी फ्रेंचाइजी में उनका स्वागत करते हैं। वहीं मराठा अरेबियन्स के सह मालिक परवेज खान ने कहा कि वसीम भाई और वीरू एक साथ काफी बेहतरीन काम कर रहे हैं। ब्रावो को काफी सारा अनुभव है और किसी भी टीम के लिए वो एक अहम खिलाड़ी हैं। इसे भी पढ़ें: भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने अप्रत्यक्ष रुप से श्रीलंकाई टीम पर कसा तंज! गौरतलब है टी10 क्रिकेट लीग का आयोजन 14 से 17 दिसंबर तक दुबई में होगा। जिसमें कई नामी-गिरामी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। मराठा अरेबियन्स में कप्तान वीरेंदर सहवाग के अलावा पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और कामरान अकमल भी हैं। मराठा अरेबियन्स की पूरी टीम इस प्रकार है: वीरेंदर सहवाग (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, मोहम्मद आमिर, एलेक्स हेल्स, लिंडल सिमंस, इमाद वसीम, क्रिसमर सैनटोकी, रिली रौसो, रोलेफ वान डर मर्वे, कामरान अकमल, मोहम्मद समी, हार्डुस विल्जोयन, रॉस विटेले, शैमन अनवर, जहूर खान।